Akhilesh Yadav Attacks BJP: यूपी चुनाव को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. ज्यों-ज्यों मतदान की तारीख पास आती जा रही है राजनीतिक हमले और तेज होते जा रहे हैं. समावादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को बीजेपी पर एक बार फिर से जोरदार हमला बोला है. अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि डरी हुई सरकार ही जांच एजेंसियों का सहारा लेती है.


अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे यूपी में जिन किसानों के फसलों का नुकसान हुआ उनमें किसी को मुआवजा नहीं दिया गया. उन्होंने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि आज महंगाई के कारण किसानों की कमाई आधी हो गई है. सपा चीफ ने कहा कि महंगाई बढ़ाई  गई है. नौकरी, रोजगार खत्म हो रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि एयरपोर्ट बेची जा रही है और पानी के जहाज बिक गए.


ये भी पढ़ें: BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी इस्तीफा देने को तैयार, केंद्रीय नेतृत्व को पत्र लिखकर कही ये बात


'सपा की मान्यता रद्द करने की याचिका बीजेपी स्पॉन्सर्ड'


अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने फ़ैसला किया है कि जिनके पास घरेलू बिजली कनेक्शन है, वो लोग वर्तमान में जिसके नाम से है उसका नाम फ्री बिजली के लिए नाम रजिस्टर करें. उन्होंने कहा कि कल से सपा नाम रजिस्ट्रेशन का काम शुरू करेगी. जिनके पास घरेलू कनेक्शन नहीं है वो आधार कार्ड या राशन कार्ड पर लिखे नाम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. फ्री बिजली के मुद्दे को लेकर घर घर जाने की कोशिश के लिए ये नाम लिखाओ अभियान शुरू किया जा रहा है.


उन्होंने सपा की मान्यता रद्द करने की याचिका के सवाल पर कहा कि ये बीजेपी स्पॉन्सर्ड पीआईएल है. मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री पर क्या मामले दर्ज नहीं थे? सपा के कई लोगों पर झूठे मुक़दमे हैं. रामपुर के ज़िलाधिकारी ने सरकार के इशारे पर आज़म खान पर झूठे मुक़दमे दर्ज कराए.

सपा चीफ ने आगे अब्दुल्ला आज़म पर कहा कि इन्हें फंसाने में कांग्रेस और बीजेपी दोनों शामिल थे. सरकार ने जानबूझकर बिजली का बिल नहीं भेजा क्योंकि बिल ज़्यादा आने वाला है. उन्होंने कहाकि कृष्णा पटेल जी ने जैसे ही सपा से गठबंधन किया उनके ख़िलाफ़ एजेंसियां काम करना शुरू कर चुकी है.

अखिलेश यादव ने कहा कि हमने अलग अलग ज़रिए से लोगों से सुझाव लिए हैं, इन सुझावों के आधार पर हम घोषणापत्र बना रहे हैं. बीजेपी के घोषणापत्र के बाद हम अपना घोषणापत्र लाएंगे. हम 69 हज़ार शिक्षक भर्ती के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों के पक्ष में हैं, ये मामला घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Punjab CM on ED Raids: रिश्तेदार पर पड़े ED के छापे से भड़के सीएम चन्नी, बोले- मुझे किया जा रहा टारगेट, बंगाल चुनाव में भी यही हुआ