UP Election: Aparna Yadav के BJP में जाने पर चाचा Shivpal Yadav ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
Shivpal Yadav: यादव परिवार के अहम सदस्य और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने अपर्णा यादव पर बयान दिया है. बता दें कि अपर्णा यादव बीजेपी से जुड़ चुकी हैं.
Shivpal Yadav on Aparna Yadav: समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो चुकी हैं. बीजेपी की सदस्ययता लेने के बाद अपर्णा की एक फोटो भी सामने आई थी, जिसमें वह मुलायम का आशीर्वाद लेते देखी गईं. अपर्णा के बीजेपी से जुड़ने के बाद सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है. यादव परिवार के अहम सदस्य और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने अब अपर्णा यादव पर बयान दिया है. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि अपर्णा को सब लोग जानते हैं. उन्हें घर की बहू माना जाता है, लेकिन परिवार में कौन कितना मानता है ये भी सब जानते हैं.
सवाल- क्या अब हम ये मानें कि प्रसपा और समाजवादी पार्टी का विलय हो गया है?
शिवपाल यादव- हम साइकिल के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे है और हम समाजवादी पार्टी से अलग नहीं हैं. हमारा जन्म समाजवादी से ही हुआ है और हमने करीब 40 - 45 साल समाजवादी पार्टी में काम किया है और समाजवादी पूरी तरह से रहे हैं और आज भी हैं. हम हमेशा ही भारतीय जनता पार्टी से लड़े हैं और आज भी हम धर्मनिरपेक्ष हैं.
सवाल- आप बात कर रहे हैं लड़ाई की तो घर की एक सदस्य अपर्णा यादव बीजेपी में चली गईं. कैसे देखते हैं घर की बहू का उधर चले जाना?
शिवपाल यादव- अपर्णा को सब लोग जानते हैं. उन्हें घर की बहू माना जाता है, लेकिन परिवार में कौन कितना मानता है या भी सब जानते हैं.
सवाल- आप मानते हैं कि नहीं बहू.
शिवपाल यादव- अगर नेताजी (मुलायम सिंह यादव) मानते हैं तो हम भी मानते हैं. वे हमेशा समाजवादी तो रही हैं, हम लोग समाजवादी हैं.
सवाल- एक बड़ा मसला आ रहा है कि अभी अखिलेश की जितनी भी रैली हो रही है उसमे आरएलडी के चीफ जयंत चौधरी दिख रहे हैं. यादव परिवार कम दिख रहा है, इसका कोई कारण?
शिवपाल यादव- ऐसी कोई बात नहीं है. हमलोग साथ हैं. पूरी तरह से इस गढ़बंधन के साथ हैं और यह गठबंधन उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगा.
सवाल- इस बार जिस तरह से देखा जा रहा है हिन्दू बनाम मुस्लिम चल रहा है. दोनों पार्टियों 80 - 20 की लड़ाई लड़ रही हैं. एक कह रही है 80 हमारे साथ हैं. तो ऐसे में ये समझा जाए कि मुस्लिम ही सपा के वोट बैंक हैं.
शिवपाल यादव- हम समाजवादी हैं और हमारे साथ हिन्दू - मुस्लिम सब जातियों के लोग हैं. हमने हमेशा सबको साथ लेकर सरकार बनाई है. इस चुनाव में भी हमें सबका वोट मिलेगा. बीजेपी केवल समाज में नफरत फैलाती है. जब चुनाव आता है तो ये हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद करते है, लेकिन हमलोग सभी धर्मों को मानने वाले हैं. हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है.
सवाल- समाजवादी पार्टी को बीजेपी तमंचावादी कहती है. इन शब्दों को आप कैसे देखते हैं?
शिवपाल यादव-हमने कभी गुंडई को पसंद नहीं किया. हमने आतंकवाद को कभी पसंद नहीं किया. हम हमेशा इनके खिलाफ रहे हैं. हम उत्तर प्रदेश की जनता को आश्वाशन देना चाहते हैं कभी हम गुंडई को पसंद नहीं करंगे. सरकार आने के बाद कहीं पर भी गुंडई होने नहीं दिया जाएगा.
सवाल- आपको जीत का कितना भरोसा है?
शिवपाल यादव- बिजली की परेशानी और महंगाई से जनता परेशान है. हम लोगों तय किया है कि सरकार बनने के बाद 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदेश की जनता को दी जाएगी. प्रदेश में हमारी सरकार आएगी.
ये भी पढ़ें- UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, किसानों के कर्ज और बिजली बिल को लेकर हुआ ये ऐलान