(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Polling 6th Phase Live: छठे चरण में शाम 7 बजे तक 55 फीसदी मतदान, अंबेडकरनगर-महाराजगंज में सबसे ज्यादा वोटिंग
UP Polling 6th Phase Live: उत्तर प्रदेश चुनाव के छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इस चरण में 2.15 करोड़ मतदाता सीएम योगी सहित 676 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
LIVE
Background
UP Polling 6th Phase Live Updates: यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक, चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वोटिंग सुबह 7:00 बजे शुरू हो गई. वोटिंग शाम 6:00 बजे तक चलेगी. स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. छठे चरण में दो करोड़ 14 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. कुल 276 प्रत्याशी छठे चरण में चुनाव मैदान में हैं.
मुख्यमंत्री योगी समेत कई बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर
छठे चरण के विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत कई स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार कर चुके हैं. इसी चरण में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर में भी मतदान होगा जहां उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी से सुभावती शुक्ला और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद समेत कई उम्मीदवार मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी इन इलाकों में चुनाव प्रचार कर चुकी हैं. उधर, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) समेत अन्य दलों के नेताओं ने भी इन क्षेत्रों में प्रचार करके अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनाव जिताने की अपील की है. छठे चरण में आंबेडकरनगर जिले की कटहरी विधानसभा सीट पर बसपा विधायक दल के नेता रह चुके लालजी वर्मा इस बार सपा के उम्मीदवार के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं तो इसी जिले की अकबरपुर विधानसभा सीट पर बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर इस बार सपा के उम्मीदवार हैं.
57 में से 11 सीट अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित
छठे चरण की 57 सीटों में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. इस चरण में कुल 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में अब तक पांच चरणों में 292 सीटों पर मतदान हो चुका है और आखिरी दो चरणों में क्रमश: तीन मार्च और सात मार्च को 111 सीटों पर मतदान होना बाकी है.
ये भी पढ़ें
यूपी चुनाव के छठे चरण में 7 बजे तक 55 फीसदी मतदान
गुरुवार को यूपी के 10 जिलों के 57 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान खत्म हो गया और शाम सात बजे तक औसतन 55 फीसदी मतदान होने की जानकारी मिली है. हालांकि अंतिम नतीजे आने बाकी हैं. 2017 के विधानसभा चुनावों में इन 57 सीटों पर 56.47 फीसदी मतदान हुआ था.
यूपी चुनाव - छठे चरण में शाम 5 बजे तक 53.31% मतदान
यूपी में छठे चरण के मतदान में शाम 5 बजे तक कुल 53.31% वोटिंग हो चुकी है. चुनाव आयोग की तरफ से ये जानकारी दी गई है. सबसे ज्यादा मतदान अंबेडकर नगर (58.66%) और महाराजगंज (57.38%) में हुआ है.
यूपी चुनाव - दोपहर 3 बजे तक कुल 46.70% वोटिंग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में दोपहर 3 बजे तक कुल 46.70% वोटिंग हो चुकी है. सबसे ज्यादा वोटिंग अब तक अंबेडकर नगर में दर्ज की गई है. यहां 3 बजे तक 52.40 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं.
गरीबों के सपनों को कभी पूरा नहीं कर सकते घोर परिवारवादी- मोदी
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ अपनी तिजोरियां भरने की फिराक में रहने वाले ‘‘घोर परिवारवादी’’ लोग गरीबों के सपनों को कभी पूरा नहीं कर सकते. मोदी ने भाजपा और इसकी अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक रैली में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.
जनता के कहने पर मिलाया अखिलेश से हाथ: शिवपाल
समाजवादी पार्टी (सपा) से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी गठित करने वाले शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जनता के कहने पर उन्होंने सपा अध्यक्ष और अपने भतीजे अखिलेश यादव से हाथ मिलाया है. शिवपाल ने सपा गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही.