UP Election 2022: सपा-आरएलडी ने निकाली संयुक्त विजय यात्रा, अखिलेश यादव बोले- ये भाईचारा बनाम भाजपा का चुनाव, जयंत चौधरी ने कही ये बात
SP-RLD Vijay yatra: सपा और आरएलडी की ये विजय यात्रा शामली, लोनी और गाजियाबाद में निकाली गई. इस दौरान अखिलेश यादव और जयंत चौधरी एक दूसरे का हाथ पकड़े जनता का अभिवादन स्वीकार करते दिखे.
Akhilesh Yadav Jayant Chaudhary: यूपी चुनाव से पहले तमाम बड़े राजनीतिक दल जोर आजमाइश में जुटे हैं. इस बार अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखी जा रही है. इसी बीच अखिलेश यादव सपा-आरएलडी की संयुक्त विजय यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान अखिलेश के साथ उनके सहयोगी दल आरएलडी के चीफ जयंत चौधरी भी नजर आए.
अखिलेश-जयंत ने जमकर किया प्रचार
सपा और आरएलडी की ये विजय यात्रा शामली, लोनी और गाजियाबाद में निकाली गई. जहां दोनों दलों के हजारों समर्थक नजर आए. इस दौरान अखिलेश यादव और जयंत चौधरी एक दूसरे का हाथ पकड़े जनता का अभिवादन स्वीकार करते दिखे. किसानों को साधने के लिए दोनों हाथों में गन्ना पकड़े हुए भी दिखे. जिसमें नारा दिया गया कि - शामली से हुआ ऐलान, 15 दिन में मिलेगा गन्ने का भुगतान...
ये चुनाव भाईचारा बनाम भाजपा है - अखिलेश
इस यात्रा से पहले अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने अपने-अपने जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी की. दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. साथ ही संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि, "पहले चरण का चुनाव किसानों का चुनाव होने जा रहा है. मैं आज चौधरी चरण सिंह जी को याद करता हूं. उनका जीवन में जो प्रयास रहा, जो संघर्ष रहा उससे आज किसान जागरूक है. यह चुनाव भाईचारा बनाम भाजपा है."
ये भाईचारा बनाम भाजपा का चुनाव है। pic.twitter.com/lX9gaUPcLd
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 2, 2022
पाकिस्तान के मुद्दे पर चुनाव लड़ने वालों को मिलेगी हार - जयंत चौधरी
इस दौरान जयंत चौधरी ने भी बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो किसानों का बजट घटाने का काम कर रही है. किसानों पर डबल इंजन की मार पड़ रही है. जयंत चौधरी ने कहा कि, जो लोग जिन्ना, औरंगजेब और पाकिस्तान के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं उन्हें बड़ी शिकस्त मिलने वाली है और नौजवान, किसानों की जीत होने वाली है.