UP Assembly Election 2022: गोरखपुर सदर सीट (Gorakhpur Sadar Seat) पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे उपेंद्र शुक्ल की पत्नी को समाजवादी पार्टी (सपा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ लड़ा सकती है. गोरखपुर शहर सीट पर सपा डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल को पहली प्राथमिकता पर रख रही है. उनसे बात न बन पाने की स्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने ब्राह्मण को टिकट देना चाहती है. ऐसे में उपेंद्र शुक्ला की पत्नी को लेकर अखिलेश यादव से मिलवाने विनय शंकर तिवारी लखनऊ आये थे.
बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे उपेंद्र शुक्ला 2018 में गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि 2019 में उनका टिकट काटकर रवि किशन को प्रत्याशी बनाया गया. कुछ दिनों बाद उपेंद्र शुक्ला का निधन हो गया. स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को समाजवादी पार्टी योगी आदित्यनाथ के सामने लाने की तैयारी में है.
बता दें कि गोरखपुर सदर सीट पर साल 2002 से लगातार बीजेपी के नेता डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल चुनाव जीत रहे हैं. इस बार पार्टी ने सीएम योगी को टिकट दिया है. पार्टी के फैसले का उन्होंने स्वागत किया है. उन्होंने पिछले दिनों कहा, "हम बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, पार्टी के निर्णय का स्वागत करते हैं.''
वहीं आज समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर सीट से उम्मीदवारी के सवाल पर कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गोरखपुर के विधायक अग्रवाल चाहें तो समाजवादी पार्टी उन्हें अपना तुरंत उम्मीदवार घोषित कर देगी.
गोरखपुर सदर सीट से आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी चुनाव लड़ने का एलान किया है.