UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यूपी के मैनपुरी के करहल निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन पर्चा भरने से पहले अखिलेश यादव ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत की. अखिलेश ने सवाल उठाया कि आखिर बीजेपी सरकार ने वादा पूरा क्यों नहीं किया. किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई.


अखिलेश यादव ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी विकास पर बहस नहीं करना चाहती. भाजपा को बताना चाहिए कि महंगाई क्यों बढ़ी है. उन्हें बताना चाहिए कि अगर दिल्ली और लखनऊ की सरकारें भी मिलकर किसानों की आय दोगुनी नहीं कर सकी तो आखिरकार उन्हें इस पर बहस करना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कैसे होगी. लोगों की कमाई आधी हो गई, महंगाई दोगुनी हो गई तो कुशहाली कैसे आएगी. बैंक डूब रहे हैं, ब्याज कम हो रहा है. समाजवादी पार्टी इस पर बहस करने के लिए तैयार है. अब गुजरात मॉडल का भी खुलासा हो गया है कि गुजरात मॉडल केवल धोखा था.’


समाजवादी पर सवाल उठाना आपकी उपलब्धि नहीं


यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद ने आज सुबह ही सपा को दंगावादी-जातिवादी-आतंकवादी वाली पार्टी बताया था. इस पर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा, ‘जो लोग निराश हो जाते हैं, जिन्हें जनता का समर्थन नहीं मिल रहा होता है, जिन्हें साढ़े चार साल कोई काम नहीं किया. स्वास्थ्य व्यवस्था ठप हो गई. शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई. नौकरी रोजगार नहीं है. समाजवादी पर सवाल उठाना आपकी उपलब्धि नहीं. अगर समाजवादी पर आप सवाल उठा रहे हैं तो कहीं न कहीं संविधान पर सवाल उठा रहे हैं. इस बार उत्तर प्रदेश में समाजवादी और अंबेडकर मिलकर बीजेपी को सबक सिखाने जा रहे हैं.’


ये भी पढ़ें-


राष्ट्रपति ने कहा- भारत उन देशों में शामिल जहां इंटरनेट और स्मार्ट फोन की कीमत सबसे कम


'जयंत अभी बच्चे हैं, जिन्हें इतिहास की कम जानकारी है', चवन्नी नहीं जो पलट जाऊं वाले बयान पर BJP का हमला