UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग (Voting) हो रही है. शुरुआती रूझानों में बीजेपी (BJP) काफी बढ़त बनाए हुए हैं. रुझान देखकर साफ लग रहा है कि एक बार फिर यूपी (UP) में कमल खिलने वाला है. वहीं इसी के साथ ये भ्रम या अंधविश्वास भी खत्म होता नजर आ रहा है कि नोएडा आने से सरकार जाने का डर रहता है.
नोएडा आने से सरकार जाने का अंधविश्वास हुआ खत्म
दरअसल कहा जाता रहा है कि यूपी के जो सीएम नोएडा का दौरा करते हैं वे सत्ता मे वापसी नहीं कर पाते हैं. लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बात को झूठा साबित कर दिया है. गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा था कि, “नोएडा आना मेरे लिए इसलिए भी जरूरी हो जाता है क्योंकि पूर्व के मुख्यमंत्री यहां आने से डरते थे. उनकों नोएडा आने से सत्ता से बाहर हो जाने का जर लगता था. इन पूर्व के मुख्यमंत्रियों के लिए खुद का जीवन और सत्ता ज्यादा जरूरी थी जनता के बहित नहींइसलिए वे ऐसा सोचते थे और करते थे. लेकिन मुझे यहां कई बार आने का मौका मिला है.”
रूझानों में यूपी में कमल खिलता आ रहा नजर
बहरहाल सीएम योगी ने जमकर नोएडा का दौरा किया है. वहीं वोटों की गिनती के बाद जो रूझान सामने आ रहे हैं उससे तो यही लग रहा है कि प्रदेश की सत्ता पर एक बार फिर बीजेपी ही काबिज होने जा रही है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि नोएडा आने से सरकार जाने का अंधविश्वास योगी आदित्यनाथ ने पूरी तरह खत्म कर दिया है. यहां तक की यूपी में रुझानों के साथ ही बीजेपी ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है.
ये भी पढ़ें