Uma Bharti interview: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती इस बार यूपी चुनावों में ज्यादा नहीं दिखाई दे रही हैं. उनके ऐसे पीछे रहने को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. अब उमा भारती ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में खुद इन सवालों के जवाब दिए हैं. उमा भारती ने कहा कि वो कई चुनावी दौरे कर रही हैं. लगातार जनसभाएं भी कर रही हैं. ऐसा नहीं है कि वो चुनाव से दूर हैं.
राम के नाम पर नहीं मांगते वोट - उमा
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का बीजेपी को फायदा होगा या नहीं... इस सवाल पर उमा भारती ने कहा कि, राम जन्मभूमि पर हम लोग फायदा-नुकसान नहीं देखते हैं. हमने हर मेनिफेस्टो में राम मंदिर निर्माण का वादा किया. हमने कभी भी नहीं सोचा कि इसका फायदा होगा या नुकसान होगा. उमा भारती ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पूरे देश ने स्वीकार किया है. उससे पूरे देश में भारत की छवि काफी बेहतर हुई. राम देश की पहचान हैं और आस्था का विषय हैं.
चुनाव लड़ने पर भी दिया जवाब
उमा भारती ने चुनाव लड़ने को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, जब 2018 में मैंने कहा था कि मैं 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगी तो मैंने उसके साथ ये भी कहा था कि मैं 2024 में चुनाव लडूंगी. ये बहुत पुरानी बात है. मैं जरूर चुनाव लडूंगी. मैं मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ी हूं. लोकसभा का चुनाव भी लड़ा है. ये पार्टी तय करेगी कि कहां से मुझे चुनाव लड़ना है.
विपक्ष पर उमा भारती का हमला
उमा भारती ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि, ये लोग राम मंदिर में मत्था टेकने की बात कर रहे हैं. इनमें और हम में एक अंतर है, ये लोग कुर्सी के लिए वहां जाते हैं और हम श्रद्धा के लिए. हम कुर्सी छोड़ने के बाद भी वहां गए. यूपी चुनाव को लेकर उमा भारती ने कहा कि, यूपी के लोगों ने पूरे पांच साल अमन चैन की जिंदगी जी है. सपा के लोगों ने मकानों और दुकानों पर कब्जा कर लिया था. विकास रुका हुआ था. लोगों ने दो चीजों से मुक्ति पाई, एक तो अपराध से और दूसरा भ्रष्टाचार से मुक्ति मिली है.
ये भी पढ़ें -