केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में अपने वोट का इस्तेमाल किया. अजय मिश्रा जब वोट डालने पहुंचे तो उनके साथ भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी थे. रिपोर्टर ने जब अजय मिश्रा से उनके बेटे आशीष मिश्रा पर सवाल किया तो उन्होंने जीत का साइन दिखाया.
बता दें कि आशीष मिश्रा पर लखीमपुरी खीरी में किसानों को गाड़ी से रौंदने का आरोप है. पिछले साल 3 अक्टूबर को ये घटना घटी थी और 6 दिन बाद यानी 9 अक्टूबर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. करीब 4 महीने जेल में रहने के बाद वह रिहा हो चुके हैं. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने उन्हें जमानत दी है. लखीमपुरी खीरी मामले में चार किसान और एक पत्रकार की मौत हुई थी.
निघासन में डाला वोट
अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर खीरी के निघासन में वोट डाले. उन्होंने 11.30 बजे वोट डाला. वोट डालने के बाद अजय मिश्रा को सुरक्षाकर्मी सुरक्षा घेरा में ले गए. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की. अजय मिश्रा कुछ जवाब तो नहीं दिए लेकिन उन्होंने जीत का साइन जरूर दिखाया.
अजय मिश्रा जब वोट डालने के लिए पहुंचे तो उनके समर्थकों में भी उत्साह था. वहीं उनके विरोधियों ने एक बार फिर अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में बनाए रखने पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. लखीमपुर खीरी जिले में विधानसभा की आठ सीटें आती हैं. इसमें निघासन, गोला गोरखनाथ, पालिया कालन, धुराहरा, मोहम्मदी, श्रीनगर, लखीमपुर सदर और कस्ता सीटें हैं.
ये भी पढ़ें- Nawab Malik Arrested: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ED ने किया गिरफ्तार
पीएम मोदी ने अखिलेश यादव को बताया घोर परिवारवादी, बोले- हम परिवार वाले नहीं, लेकिन...