Election 2022 Phase 1 Voting: पहले चरण की वोटिंग को लेकर फर्स्ट टाइम वोटर में उत्साह, बोले- 'मतदान जरूरी है, सब करें'
Uttar Pradesh Election 2022 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में आज 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन 11 जिलों में वेस्टर्न यूपी के कई जिले हैं. यह बेल्ट काफी महत्वपूर्ण है.
Election 2022 Phase 1 Voting : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में आज 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन 11 जिलों में वेस्टर्न यूपी के कई जिले हैं. ये बेल्ट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ये किसानों का बेल्ट है और किसान आंदोलन की वजह से यहां किस तरह के समीकरण बैठेंगे इस पर सबकी नजर है. कोरोना काल में हो रही इस वोटिंग को लेकर लोगों में भी उत्साह नजर आ रहा है, खासकर फर्स्ट टाइम वोटर में. ऐसी ही एक फर्स्ट टाइम वोटर ने अपनी बात रखी.
सबको करना चाहिए मतदान
जिक्रा ने पहली बार वोट दिया है. वेस्टर्न यूपी के कैराना में अपने परिवार के साथ सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पर वोटिंग करने पहुंचीं जिक्रा ने बताया कि अपने मताधिकार का उपयोग करना महत्वपूर्ण है, इसे सबको करना चाहिए. पहली बार वोट देकर मुझे अच्छा लग रहा है.
Zikra, a first time voter, casts her vote in the first phase of #UttarPradeshElections, along with her family at a polling booth in Kairana.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
She says, "It is important to exercise your voting right. I feel good after casting my vote." pic.twitter.com/18pHCv2cV4
आगे कब-कब वोटिंग
बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस बार 7 चरणों में 403 सीटों के लिए मतदान होना है. यहां दूसरे चरण की वोटिंग 14 फरवरी को है, इसके तहत 55 सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को 59 सीटों पर, चौथे चरण के लिए 60 सीटों पर 23 फरवरी को वोटिंग, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, 3 मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और 7 मार्च को 7वें चरण में 54 सीटों पर वोटिंग होनी है. इस बार कोरोना की वजह से चुनाव आयोग ने इतने चरण में और कई बंदिशों के साथ चुनाव की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें