UP Election 2022 Voting: पहले चरण के लिए 58 सीटों पर हुई वोटिंग, 58.25 फीसदी हुआ मतदान
Election 2022 Voting: इस चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई.
LIVE
Background
UP Election 2022 Voting LIVE Updates: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. मतदान शाम 6 बजे तक चला. पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर सीटों पर मतदान हुआ. इस चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई.
पहले चरण के चुनाव में प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के सियासी भाग्य का फैसला होगा. पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिलाएं और 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
प्रथम चरण के निर्वाचन में कुल 58 विधानसभा सीटों पर 623 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं. पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26,027 मतदेय स्थल बनाये गये. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक और 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये. इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये.
पिछले चुनाव में बीजेपी ने जीती थीं 58 में से 53 सीटें
विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी को पहले चरण में शामिल 58 सीटों में से 53 पर जीत मिली थी, जबकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को दो-दो सीटें मिली थी. इसके अलावा एक सीट आरएलडी के हिस्से में गयी थी.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बुधवार को बताया कि आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैंड सेनेटाइजर, दस्तानों, मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है.
मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 अन्य वैकल्पिक पहचानपत्रों का उपयोग कर वोट डाला जा सकेगा.
पहले चरण के मतदान से पहले CM योगी का दांव, वीडियो जारी कर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कहा- बड़े फैसले का वक्त है
Goa Election 2022: गोवा में अमित शाह ने जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व पर उठाए सवाल, माइनिंग के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा
58.25 फीसदी मतदान हुआ
शाम 6 बजे तक 58 विधानसभा सीटों पर 58.25 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान कैराना में हुआ. यहां 65.3% मतदान हुआ. सबसे कम वोटिंग साहिबाबाद में हुई. यहां 38% मतदान हुआ.
शाम 5 बजे तक 57.79 फीसदी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान जारी है. शाम 5 बजे तक 57.79 फीसदी वोटिंग हुई है.
बुलंदशहर में 5 बजे तक 60.52% मतदान
मेरठ में 5 बजे तक 55.70% मतदान हुआ
आगरा में 5 बजे तक 56.62% हुआ मतदान
बागपत में 5 बजे तक 61.30% मतदान
मुजफ्फरनगर में 5 बजे तक 62.09% मतदान
नोएडा में 5 बजे तक 53.48% हुआ मतदान
उत्तर प्रदेश में 3 बजे तक 48.24% मतदान
उत्तर प्रदेश में 3 बजे तक 48.24% मतदान
1.आगरा- 47.53 %
2.अलीगढ़- 45.89%
3.बागपत- 50.21%
4.बुलंदशहर- 50.81%
5.गौतम बुद्ध नगर:- 48.29%
6.गाजियाबाद- 44.88%
7.हापुर- 51.67%
8.मथुरा- 49.17%
9. मेरठ- 47.86%
10.मुजफ्फरनगर- 52.23%
11.शामली- 53.13%
मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा वोटिंग
मुजफ्फरनगर में 3:00 बजे तक 52.17 प्रतिशत हुआ मतदान.
मथुरा में दोपहर 03:00 बजे तक 48.91 प्रतिशत मतदान
अलीगढ़ में 3 बजे तक 45.91% मतदान
हापुड में 3 बजे तक 51.63% मतदान
बागपत में 3 बजे तक 50.61 मतदान
गौतमबुद्धनगर में 3 बजे तक 47.25 मतदान
1 बजे तक 35 फीसदी मतदान
यूपी में पहले चरण में अभी तक वोटिंग की धीमी रफ्तार देखने को मिल रही है. दोपहर 1 बजे तक 35 फीसदी मतदान हुआ है. आज कई जगहों से ईवीएम खराब होने की घटनाएं हुईं. कई जगह तुरंत ईवीएम को बदला गया तो कहीं आधे घंटे तक भी ईवीएम नहीं बदले जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.