UP Election 5th Phase Voting LIVE: यूपी में पांचवें चरण की वोटिंग खत्म, 61 सीटों पर जानिए कितने फीसदी हुआ मतदान
UP Election 5th Phase Voting LIVE: पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में वोटिंग हो रही है.
LIVE
Background
UP Election 5th Phase Voting LIVE: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के पांचवें चरण (Fifth Phase) में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. वोट शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे. इस चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में वोटिंग होनी है.
693 उम्मीदवार मैदान में
पांचवें चरण के चुनाव में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला उम्मीदवार हैं. आज 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला और 1727 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. पांचवें चरण के चुनाव में कुल 25,995 मतदेय स्थल और 14030 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं और कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं.
दांव पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की किस्मत
उल्लेखनीय है कि पांचवें चरण में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जिले कौशांबी के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हैं जिनके मुकाबले सपा ने अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है. पांचवें चरण में अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मतदान होना है.
अमेठी की पूर्व रियासत के मुखिया संजय सिंह अमेठी में इस बार बीजेपी से उम्मीदवार हैं जबकि राज्य के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ जिले की पट्टी, खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज जिले की पश्चिम विधानसभा सीट, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इसी जिले की दक्षिण सीट, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री गोंडा जिले की मनकापुर (सुरक्षित) और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं.
कुंडा से राजा भैया ठोंक रहे हैं ताल
साल 1993 से ही प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से चुनाव जीत रहे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया इस बार अपनी जनसत्ता पार्टी के टिकट पर अपनी परंपरागत सीट से चुनाव मैदान में हैं. प्रतापगढ़ जिले में ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल समाजवादी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में बीजेपी को टक्कर दे रही हैं. कृष्णा पटेल नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां हैं.
विधानसभा में कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ भी प्रतापगढ़ जिले की अपनी परंपरागत रामपुर खास सीट से किस्मत आजमा रही हैं. चौथे चरण का मतदान पूरा होने के बाद राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से अब तक 231 सीटों पर मतदान हो चुका है और आज 61 सीटों पर मतदान होने के बाद 292 सीटों का मतदान पूरा हो जाएगा. इसके बाद अंतिम दो चरणों में तीन मार्च और सात मार्च को 111 सीटों पर मतदान होगा. राज्य में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से सात मार्च के बीच सात चरणों में प्रस्तावित है.
यह भी पढ़ें-
Weather Update: दिल्ली में अगले दो दिन चलेंगी तेज हवाएं, यूपी में मौसम रहेगा साफ तो पहाड़ी इलाके में होगी बारिश
Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने निकाले गए छात्रों ने भारत पहुंचकर सरकार के लिए क्या-क्या कहा, जानिए
5 बजे तक 53.98 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक 61 सीटों पर शाम 5 बजे तक 53.98 फीसदी मतदान हुआ है.
प्रयागराज में महिला वोटर ने कही ये बात
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में विधानसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान जारी है. एक महिला वोटर ने बताया, "प्रयागराज में लोगों ने सभी पार्टियों के काम को देख कर अपना वोट दिया है. पिछले पांच साल में हमने देखा है कि किस पार्टी ने कितना काम किया है तो हमने उसी आधार पर वोट दिया है."
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में विधानसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2022
एक महिला वोटर ने बताया, "प्रयागराज में लोगों ने सभी पार्टियों के काम को देख कर अपना वोट दिया है। पिछले पांच साल में हमने देखा है कि किस पार्टी ने कितना काम किया है तो हमने उसी आधार पर वोट दिया है।" pic.twitter.com/fSYncLRTah
वाराणसी में पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रविवार को बूथ विजय सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा, "मुझे वाराणसी में लोगों का इतना प्यार और सम्मान मिला है. मेरी अनुपस्थिति में आप सभी भाजपा कार्यकर्ता ही पूरा काम संभालते हैं. आप मेरे लिए एक ओपन यूनिवर्सिटी की तरह हैं."
आजमगढ़ में राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आजमगढ़ की रैली में कहा, "कई जगहों पर महिलाएं दूर से जल ढो कर लाती हैं. जिसे देख कर PM ने तय किया कि हर घर तक नल से जल पहुंचेगा. आजमगढ़ में भी कोई घर ऐसा नहीं बचेगा जहां नल से जल ना पहुंच जाए, यहां भी काम शुरू हो गया है जो आने वाले 1-2 साल में पूरा हो जाएगा." उन्होंने कहा कि समाजवादी के शासनकाल में खनन घोटाला, एंबुलेंस घोटाला और रिवर फ्रंट घोटाला भी हुआ था. कोई मां का लाल ये बता दे कि हमारे शासन काल में कोई घोटाला हुआ हो, जिस दिन भ्रष्टाचार का आरोप लग जाएगा उस दिन इस राजनीति को ठोकर मार कर हम लोग बैठ जाएंगे, ऐसी राजनीति मंजूर नहीं है.
3 बजे तक 46% वोटिंग
उत्तर प्रदेश में आज 61 सीटों पर मतदान जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक यूपी में 46.28 फीसदी वोटिंग हुई है.