Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आगरा के शमसाबाद में आयोजित 'प्रभावी मतदाता संवाद' कार्यक्रम में विपक्षियों पर जमकर सियासी वार किए. उन्होंने इस दौरान कहा कि क्रबिस्तान की ब्रांउड्री वॉल के अलावा उन्होंने कोई विकास नहीं किया. हमने उसी पैसों को तीर्थ और धामों में लगाया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि 'नाम समाजवादी और सोच परिवारवादी और काम दंगावादी', यही इनकी पहचान है.


योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि पहले नौकरी निकलती तो चाचा और भतीजे वसूली के लिए निकल लेते थे. माफिया बिलों से निकलकर चुनाव की तैयारी कर रहे थे, लेकिन भीड़ देखकर वो सोच रहे होंगे कि 10 मार्च के बाद क्या होगा? माफिया की हराम की कमाई पर 10 मार्च को बुलडोजर चलेगा. पिछली सरकारें औरंगजेब के नाम पर अपनी संस्थाओं का नाम रखती थीं, हमने आगरा में संस्था का नाम शिवाजी के नाम पर रखा. 


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का पालन करते हुए जनता जर्नादन तक तकनीक के माध्यम से हमें पहुंचना है. हमें कोरोना के साथ-साथ माफियावाद और अराजक तत्त्वों से भी लड़ना है और उन्हें हराना है. सपा और बसपा ने कोरोना के संकट में आपका साथ नहीं दिया तो इन्हें चुनाव में हमें सबक सिखाना होगा. इनकी संवेदना गांव और कमजोर के लिए नहीं है. यह लोग महिला सुरक्षा के लिए स्वयं खतरा हैं.


योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि पांच साल में कोई भर्ती घोटाला नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि, जो लोग वैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे थे, उन्हें 99 फीसदी फर्स्ट डोज लगा चुकी यूपी की जनता साफ करने का मन बना चुकी है. उन्होंने बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि बहन जी के हाथी का पेट इतना बड़ा है कि सारा राशन उसमें समा जाता था. सीएम योगी ने कहा कि प्रत्याशियों की सूची देखिए....माफियाओं और अराजक तत्वों को टिकट  दिया है. प्रदेश में अराजकता और दंगों में प्रदेश को यह लोग झोंकना चाहते हैं. समाजवादी पार्टी को ज्यादा पीड़ा तब हुई, जब इत्र वाले मित्र पर रेड हुई. 


ये भी पढ़ें- UP Election 2022: करहल से BJP के SP Singh Baghel ने भरा नामांकन, abp न्यूज़ से बोले- इंदिरा गांधी हार सकती हैं, तो अखिलेश क्यों नहीं?


ये भी पढ़ें-UP Election 2022: BJP ने Akhilesh Yadav के खिलाफ करहल सीट से इस नेता को बनाया उम्मीदवार