Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे. उनके नामांकन के मद्देनजर प्रदेश पदाधिकारियों ने गोरखपुर में डेरा डाल लिया है. नामांकन से पहले सीएम योगी ने ट्वीट कर गोरखपुर को नमन किया है.


उन्होंने कहा, ‘मैं आज अपने गोरखपुर (शहर) से विधान सभा चुनाव-2022 में सहभागिता हेतु नामांकन करूंगा. महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी की तपोभूमि और मेरी आध्यात्मिक ऊर्जा की स्रोत क्रांतिभूमि गोरखपुर को कोटि-कोटि नमन एवं अभिनंदन!


नामांकन के बाद जनसभा को करेंगे संबोधित


योगी के नामांकन के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah)केंद्रीय शिक्षा मंत्री पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Sing) की मौजूदगी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. महाराणा प्रताप इंटर कालेज में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शहर के विभिन्न वर्गो के चुने हुए 1000 प्रतिनिधि चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए जनसभा में शामिल होंगे.


जनसभा में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहप्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सीधे जनसभा स्थल पर ही पहुंचेंगे. जनसभा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहधर्मेंद्र प्रधान और स्वतंत्रदेव सिंह समेत अन्य बड़े नेता गोरखनाथ मंदिर जाएंगे. मुख्यमंत्री के नामांकन के अवसर पर प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है. लोगों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं और हिन्दू युवा वाहिनी के कायर्कर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई हैं.


ये भी पढ़ें-


अपर्णा यादव ने जनता से की अपील, बोलीं- मुलायम सिंह यादव की तरह BJP को आशीर्वाद दें


ओवैसी की गाड़ी पर कैसे चली गोली, AIMIM चीफ ने दिल्ली पहुंचकर खुद बताई साजिश की पूरी कहानी