UP में चौथे चरण की वोटिंग: कहीं EVM खराब, कहीं मतदान का बहिष्कार, कहीं कर्मचारियों को खराब खाना
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग चल रही है. चौथे चरण में 2.13 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान सुबह सात बजे से जारी है. लोग बड़े उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. चौथे चरण की वोटिंग के दौरान कई तरह के आरोप भी लग रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने कई मतदान केंद्रों में ईवीएम खराब होने की शिकायत की है. वहीं उन्नाव में कई जगह मतदान का बहिष्कार किया गया है. लखनऊ में कर्मचारियों ने खराब खाना देने का आरोप लगाया है.
लखनऊ में बीकेटी के मल्लाहनखेड़ा में बूथ पर गिने चुने वोटर्स ही पहुंचे हैं. यहां ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था. अधिकारियों ने दावा किया था कि यहां सब मतदान करेंगे, लेकिन बूथ पर सुबह काफी देर तक सन्नाटा पसरा रहा. लखनऊ में मोहनलालगंज के रामपुर में सपा के पोलिंग एजेंट के अंदर जाने पर हंगामा हो गया। इस दौरान पुलिस से भी नोकझोंक हुई.
समाजवादी पार्टी ने लगाए ये आरोप
- लखनऊ जिले की लखनऊ पूर्वी 173 के बूथ नंबर 426 व 427 पर ईवीएम खराब
- लखनऊ जिले की सरोजनी नगर विधानसभा 170 के बूथ नंबर 205 व 206 पर ईवीएम खराब
- लखनऊ कैंट 175 के बूथ नंबर 307 पर ईवीएम खराब
- रायबरेली की बछरावां विधानसभा 177 के बूथ संख्या 237 पर 2 घंटे से ईवीएम मशीन खराब
- उन्नाव जिले की 164 मोहान विधानसभा सीट के बूथ नंबर 228 पर आधे घंटे से ईवीएम खराब
- उन्नाव की मोहान विधानसभा 164 के बूथ संख्या 08 पर ईवीएम मशीन खराब
- बांदा जिले की नरैनी 234 विधानसभा के बूथ नंबर 271 पर वोट डालने पर बीजेपी की ही पर्ची निकल रही है
- बांदा में नरैनी विधानसभा 234 के बूथ संख्या 73 पर बुजुर्ग मतदाताओं को जबरदस्ती बीजेपी के निशान पर बटन दबाने के लिए कहा जा रहा है
- लखनऊ जिले की लखनऊ पश्चिम 171 के बूथ नंबर 295 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित
- पीलीभीत जिले की बीसलपुर विधानसभा-130 के बूथ संख्या 115 पर बीएलओ अनुपस्थित
ये भी पढ़ें-
यूपी चुनाव: लखीमपुर में EVM में किसी ने डाला फेवीक्विक, काफी देर तक रुका रहा मतदान, FIR दर्ज
UP Election 2022: इस वजह से मुनव्वर राणा नहीं डाल पाए वोट, कहा- गर्मी स्टोर कर रहा हूं