UP Election: यूपी में सुरो की ताल पर वार-पलटवार जारी, कांग्रेस नेता Ragini Nayak ने योगी पर साधा निशाना, सुनाया 'यूपी मे का बा' का Part 3
UP Assembly Election 2022: बीजेपी के विरोधी का बा स्टाइल में बीजेपी को घेरने की कोशिश में लगे हैं. दरअसल कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है
![UP Election: यूपी में सुरो की ताल पर वार-पलटवार जारी, कांग्रेस नेता Ragini Nayak ने योगी पर साधा निशाना, सुनाया 'यूपी मे का बा' का Part 3 UP Election: Attacks continue on the beats of music in UP, Congress leader Ragini Nayak hits out at Yogi, narrates 'UP Me Ka Ba' Part 3 UP Election: यूपी में सुरो की ताल पर वार-पलटवार जारी, कांग्रेस नेता Ragini Nayak ने योगी पर साधा निशाना, सुनाया 'यूपी मे का बा' का Part 3](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/30/3e8aeb5b11c63036f5e849e71964e146_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनावो में बयानों की महाभारत के बीच ही सुराली संग्राम भी जारी है. एक दिन इधर से गाना आता है तो दूसरे दिन उधर से पलटवार होता है. सवाल है कि आप ही तय कीजिए कि कौन किसको टक्कर दे रहा है. चुनाव के माहौल के बीच जहां एक तरफ बीजेपी नेता और भजन सिंगर तृप्ति शाक्य का नया शाहाकार 'कोई नहीं है टक्कर में ' वायरल हो रहा था.
वहीं उस गाने के जवाब में बिहार की सिंगर नेहा सिंह राठौड़ का 'UP का बा -पार्ट टू' गाना गाकर लोगों के बीच अपने मुद्दे को पहुंचाने की कोशिश की. उनका यह गाना भी लोगों ने काफी पसंद किया और सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है.
यू पी में का बा..! Part 2#नेहासिंहराठौर #UPMEKABA #UPELECTION2022#विधानसभाचुनाव2022 https://t.co/VooW2l9hyG pic.twitter.com/S1zp5ooLeg
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) January 25, 2022
का बा स्टाइल में बीजेपी को घेरने की कोशिश
इस बीच एक बार फिर बीजेपी के विरोधी का बा स्टाइल में बीजेपी को घेरने की कोशिश में लगे हैं. दरअसल कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो नेहा सिंह के अंदाज में देश को बता रही है कि 'यूपी में का बा'. रागिनी गाने के साथ ट्वीट करते हुए लिखती हैं, ' चुनावी बिगुल बज गया है. भाजपाई नेताओं ने यूपी में झूठ का बाज़ार सजा के रखा है. कह रहे हैं कि ‘यूपी में सब बा'. इन्हें सच्चाई का आईना दिखाना के लिए मेरा Version सुनने की कृपा करें.
चुनावी बिगुल बज गया है 👊🏻
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) January 24, 2022
भाजपाई नेताओं ने यूपी में झूठ का बाज़ार सजा के रखा है..कह रहे हैं कि
‘यूपी में सब बा’ 🥴
इन्हें सच्चाई का आईना दिखाना के लिए मेरा Version सुनने की कृपा करें 🙏
यूपी में का बा 🤣
पूरा वीडिओ इस लिंक पर देखें 🙏https://t.co/miI7hRat0c pic.twitter.com/gavvk7dNmi
वहीं ऐसे गीत भी सामने आ रहे हैं जो वोटरों को सोच समझ कर वोट करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. ऐसा ही कविता पेश की मुक्केबाज फेम अभिनेता विनीत कुमार ने अब ये तो वोटरों पर ही निर्भर करता है कि वो किसकी धुनों पर नाचेंगे या फिर नेताओँ को अपने वोटों की ताकत से नचाएंगे.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: अगर AIMIM की सरकार बनी तो कौन होगा मुख्यमंत्री, असदुद्दीन ओवैसी ने बताया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)