उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग और चौथे चरण के प्रचार के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हो सकता है. अखिलेश यादव पर चुनावी अचार संहिता उल्लंघन को लेकर एक शिकायत चुनाव आयोग को दी गई है.


भारतीय जनता पार्टी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बीजेपी का आरोप है कि मतदान के बाद 100 मीटर के दायरे में रहकर मीडिया से बातकर अखिलेश यादव ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है.


उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, पत्नी डिंपल यादव के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे. समाजवादी पार्टी प्रमुख और करहल से पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश यादव ने जसवंतनगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.


उत्तर प्रदेश के चौथे चरण के प्रचार में धार आ गई है. इस चरण के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी सरकार पर जमकर वार किए. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री का काम है नाम बदलना. अब एक अंग्रेजी अखबार ने इनका ही नाम बदलकर बाबा बुलडोजर कर दिया है. अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि जैसे ही जनता का वोट पड़ा है, इनका बुलडोजर मेंटिनेंस में चला गया है.


अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं से अच्छा झूठ कोई नहीं बदला है. भाजपा के छोटे नेता छोटा झूठ, बड़े नेता बड़ा झूठ और सबसे बड़े नेता सफेद झूठ बोल रहे हैं. अखिलेश यादव ने किसानों से कहा कि न आपको खाद मिली और न डीएपी. खाद की बोरी से भी 5 किलो खाद चोरी हो गई है.


ये भी पढ़ें- अहमदाबाद बम धमाके का जिक्र, समाजवादी पार्टी पर करारा वार, हरदोई में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें


ये भी पढ़ें- 'धुआं उड़ाने वाले अब धुआं हो जाएंगे', अखिलेश यादव बोले- BJP सत्ता में आई तो 200 रुपए लीटर बेचेगी पेट्रोल