Mayawati on CM Yogi: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने में चंद दिन बाकी है. ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया, "शायद पश्चिमी यूपी की जनता को यह मालूम नहीं है कि गोरखपुर में योगी जी का बना मठ जहां वो अधिकांश निवास करते हैं, वो कोई बड़े बंगले से कम नहीं है. यदि इस बारे में भी यह बता देते तो बेहतर होता. "


उन्होंने सीएम योगी पर हमला करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, "साथ ही, यह भी बेहतर होता यदि यूपी के सीएम अपनी सरकार की तारीफ के साथ-साथ बीएसपी सरकार के जनहित से जुड़े कार्यों का भी कुछ उल्लेख कर देते, क्योंकि इन्हें मालूम होना चाहिए कि गरीबों को मकान व भूमिहीनों को जमीन देने के मामले में बीएसपी सरकार का रिकार्ड बेहतरीन रहा है."






मायावती ने कहा, "बीएसपी सरकार द्वारा मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के तहत केवल दो चरण में ही डेढ़ लाख से अधिक पक्के मकान दिए गए और सर्वजन हिताय गरीब आवास मालिकाना हक योजना के तहत काफी परिवारों को लाभ मिला. लाखों भूमिहीन परिवारों को भी भूमि दी गई."


इससे पहले बीएसपी चीफ मायावती ने कांग्रेस महासचिव पर निशाना साधा था. दरअसल, प्रियंका गांधी ने मायावती और उनकी पार्टी  पर चुनाव में चुप्पी साधने का आरोप लगाया था. इस पर मायावती ने पलटवार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस की हालत इतनी खस्ता है कि उसके मुख्यमंत्री पद के दावेदार ने कुछ घंटे में ही अपना स्टैंड बदल लिया है. उन्होंने लोगों ने कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करने की अपील की है. 


ये भी पढ़ें- 


Corona in India: कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज में ओमिक्रोन, देश के कई शहरों में खतरा बढ़ने की संभावना


Maharashtra: ऊर्जा मंत्री ने CM उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी, संकट में पड़े बिजली विभाग को उबारने के लिए मांगी ये इजाजत