UP Election: गोरखपुर सीट से उम्मीदवार चन्द्रशेखर आजाद का आरोप- मेरा आवेदन निरस्त कराकर एकतरफा चुनाव जीतना चाहते हैं योगी
UP Elections 2022: गोरखपुर सदर सीट वही विधानसभा सीट है जिसपर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनाव लड़ रहे हैं. इसी सीट से चन्द्रशेखर आजाद ने खुद को उम्मीदवार घोषित किया है.
![UP Election: गोरखपुर सीट से उम्मीदवार चन्द्रशेखर आजाद का आरोप- मेरा आवेदन निरस्त कराकर एकतरफा चुनाव जीतना चाहते हैं योगी UP Election Chandra shekhar Azad alleges Yogi wants to win unilateral election by canceling application Gorakhpur seat UP Election: गोरखपुर सीट से उम्मीदवार चन्द्रशेखर आजाद का आरोप- मेरा आवेदन निरस्त कराकर एकतरफा चुनाव जीतना चाहते हैं योगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/2dbe7cd9bf7aa52a6cb7f7dd67e0638d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज गोरखपुर शहर सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसी सीट से आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. नामांकन से एक दिन पहले चन्द्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर सीएम योगी पर बड़ा आरोप लगाया है.
चन्द्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) ने कहा, “योगी जी मुझे पता है आप धनबल, बाहुबल और सत्ता का दुरुपयोग कर मेरा आवेदन निरस्त कराकर चुनाव एकतरफा जीतना चाह रहे हैं. गोरखपुर में आपके द्वारा सताया एक-एक व्यक्ति लोकतांत्रिक जवाब देना चाहता है. जनता के निर्णय का सामना करने की हिम्मत कीजिए, लोकतंत्र की हत्या मत करिएगा.”
योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. उनके नामांकन को देखते हुए गोरखपुर कलेक्ट्रेल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और अन्य बड़े नेता गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
गोरखपुर सदर सीट पर 33 साल से है बीजेपी का कब्जा
गोरखपुर सदर सीट पर बीते 33 साल से बीजेपी का कब्जा है. जानकारी के अनुसार, मौजूदा वक्त में गोरखपुर सदर सीट पर करीब साढ़े चार लाख मतदाता हैं. इनमें करीब ढाई पुरुष और करीब दो लाख महिलाएं शामिल हैं. जातीय समीकरण की बात की जाए तो इस सीट पर करीब 45 हजार से अधिक कायस्थ मतदाता हैं जबकि 60 हजार ब्राह्मण हैं. यहां 15 हजार क्षत्रिय और 30 हजार के लगभग मुस्लिम मतदाता है. इसके अलावा वैश्य मततदाता की संख्या भी 50 हजार से ज्यादा है. निषाद 35 हजार, दलित 20 हजार तो यादव 15 हजार बताए जाते हैं.
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. यूपी में इस बार भी चुनाव पिछली बार की तरह वेस्ट यूपी से शुरू होंगे. वहीं आखिरी चरण पूर्वांचल में होगा, पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधानसभा सीटों में वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)