(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Chunav: अमेठी में बोले योगी आदित्यनाथ- सपा को वोट देने का मतलब आने वाली पीढ़ी का भविष्य बर्बाद करना
उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण के तहत 9 जिलों में 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. 27 फरवरी को यूपी में पांचवे चरण की वोटिंग होगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांचवें चरण की वोटिंग के तहत आज अमेठी में एक जनसभा को संबोधित किया. अमेठी के तिलोई विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी विपक्ष पर जमकर बरसे. योगी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा को वोट देने का मतलब आने वाली पीढ़ी के भविष्य को बर्बाद करना है है. समाजवादी पार्टी अपने एजेंडे को लेकर चलती है. सपा, कांग्रेस, बसपा ने राजनीति की. इन लोगों की राजनीति का आधार जाति, मत और धर्म हुआ करता था. समाज और राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं.
अपनी सरकार की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'आज तिलोई को एक मेडिकल कॉलेज भी मिल गया है. उस मेडिकल कॉलेज का हम लोगों ने शिलान्यास भी किया है. यह मेडिकल कॉलेज समाजवादी पार्टी भी दे सकती थी, लेकिन उसके पास विकास का विजन नहीं था. यह मेडिकल कॉलेज सपा सरकार भी दे सकती थी लेकिन उनके पास विकास का विजन नहीं है. बीजेपी की सरकार बनने पर पहला निर्णय हुआ था किसानों की कर्ज माफी का. अवैध बचूड़खाने बंद किए थे. हम गौमाता को कटने नहीं देंगे. अन्नदाता किसानों की फसलों को भी नष्ट नहीं होने देंगे. बेसहारा गाय के लिए गौशाला बनाएंगे. सपा जब सत्ता में आई थी पहला निर्णय लिया था आतंकियों के मुकदमे वापस लेने का.'
सीएम योगी ने कहा, 'हमारी सरकार में राशन डबल डोज का मिल रहा है. सपा की सरकार होती तो राशन खा जाते. बसपा की सरकार होती तो बहन जी के हाथी का पेट ही इतना बड़ा है. 10 मार्च को सरकार बनेगी तो उज्जवला योजना के लाभार्थी को होली-दिवाली पर फ्री का सिलेंडर मिलेगा. सरकार आने के बाद 60 साल से ज्यादा महिला को यूपी परिवहन निगन की बस में टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 2017 के पहले नौकरी निकलती थी, सैफई खानदान वसूली में निकल जाता था. हमने पांच लाख युवकों को सरकारी नौकरी दी. प्रदेश के माफिया गले में तख्ती लेकर निकलते थे, जो दंगा कराते थे. गरीबों की जमीनों पर कब्जा करते थे.'
यूपी चुनाव: लखीमपुर में EVM में किसी ने डाला फेविक्विक, काफी देर तक रुका रहा मतदान, FIR दर्ज