(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election: Congress ने जारी की उम्मीदवारों की Second List, 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) की ओर से दूसरी लिस्ट (Second List) जारी कर दी गई है. पार्टी ने इस लिस्ट में भी 40 प्रतिशत महिलाओं को जगह दी है
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में भी चालिस प्रतिशत महिलाओं (Womens) को टिकट (Ticket) दी गई है. कांग्रेस की ओर से जारी दूसरी लिस्ट में खासकर उन महिलाओं को टिकट दिया गया है जो कि पार्टी के लिए आवाज बुलंद करते रहे हैं. कांग्रेस के लिए आवाज उठाने वाली महिलाओं को प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सूची में जगह दी है. पार्टी की ओर से सिकंदर वाल्मीकी को कांग्रेस ने आगरा कैंट सीट पर प्रत्याशी बनाया है. सिकंदर वाल्मीकी जल निगम में सरकारी कर्मचारी थे.
वह नौकरी के दौरान हाथरस की बलात्कार पीड़िता के न्याय के लिए कैंडल मार्च निकाला था. इस कैंडल मार्च में शामिल होने के बाद उन्हें विभाग की ओर से सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं कांग्रेस पार्टी के दिवंगत प्रवक्ता राजीव त्यागी की पत्नी संगीता त्यागी को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्हें साहिबाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. बता दें कि राजीव त्यागी की मौत एक लाइव टीवी डिबेट के दौरान हार्ट अटैक से हो गई थी.
किसान आंदोलन में सक्रिय रही पूनम पंडित को स्याना से कांग्रेस का टिकट दिया गया है जबकि टुक्की मल खटिक को ख़ुर्जा से उम्मीदवार बनाया है. वह सामाजिक न्याय के मुद्दों पर लगातार आवाज़ उठाते रहे हैं. कोरोना के समय उन्होंने लगातार सड़क पर जा रहे श्रमिकों को भोजन-पानी उपलब्ध करवाया और हज़ारों जरूरतमंदों तक अनाज पहुंचाया था.
टुक्की मल खटिक कांग्रेस की युवा आवाज़ हैं और बुलन्दशहर के ज़िला अध्यक्ष भी रहे हैं. बड़ोत से पार्टी ने राहुल कश्यप को उम्मीदवार बनाया है. राहुल कश्यप कहार समाज से आते हैं और अपने समाज के अधिकारों के लिए लगातार आवाज़ उठाते रहे हैं. ज़िला पंचायत का चुनाव लड़कर वह क्षेत्र की जनता के बीच चर्चित हो चुके हैं.
UP Election 2022: BSP में शामिल हुईं निर्भया की वकील सीमा कुशवाहा, जानिए उनके बारे में सबकुछ