Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का सियासी माहौल बेहद रोमांचक हो गया है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने इस महासंग्राम में पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने आज गाजियाबाद के साहिबाबाद में रोड शो किया. दिवंगत कांग्रेस नेता राजीव त्यागी की पत्नी संगीता त्यागी यहां से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. राजीव त्यागी का अगस्त 2020 में कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हो गया था. 


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस दौरान कहा कि हम पूरी ताकत से लड़ रहे हैं. 30 साल में पहली बार हमारी पार्टी ने यूपी की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हम उन मुद्दों को उठा रहे हैं जो जनता से संबंधित हैं. ऐसे मुद्दे जो वास्तव में जनता को नुकसान पहुंचा रहे हैं.


प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने अपने संगठन को मजबूत करने के लिए बहुत काम किया है. उत्तर प्रदेश में पिछले 2 सालों में जमीन पर सिर्फ कांग्रेस ही दिखी है, कांग्रेस ने हर तरह का मुद्दा उठाया है. जनता के साथ सिर्फ कांग्रेस ही खड़ी हुई है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने गाजियाबाद में घर-घर जाकर आज चुनाव प्रचार किया और अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगे.






 


इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश स्थित बुलंदशहर (Bulandshahr News) में रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. दावा है कि बुलंदशहर में हाथरस जैसी घटना हुई, जहां रेप करके पीड़िता की हत्या कर दी गई. घरवालों का आरोप है कि पुलिस ने लड़की का शव रात में ही जबरन जलवा दिया. पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा था कि 'पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया है. जैसे हाथरस में पीड़िता के शव को जलाया गया, वैसे ही बुलंदशहर में पीड़िता के परिवार पर दबाव डालकर रात में शव को जलवाया गया.'


ये भी पढ़ें- यूपी की हॉट सीट बनी Gorakhpur, पहली बार कोई मुख्यमंत्री लड़ रहा चुनाव, BJP को Yogi की छवि का सहारा!


ये भी पढ़ें- रात 11 बजे तक खुल सकेंगे रेस्टोरेंट, अकेले गाड़ी में बिना मास्क पर नहीं लगेगा जुर्माना, Delhi की नई Corona Guidelines