UP Assembly Election 2022: कांग्रेस की स्टार प्रचारक और नोएडा विधानसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार पंखुड़ी पाठक ने उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर साझा कर ब्लैकमेल करने की कोशिश का आरोप लगाया है. आरोपी ने रविकिशन के नाम से फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर एक लाख रुपये मांगे हैं. इस संबंध में पंखुड़ी पाठक के पति अनिल यादव ने साइबर अपराध थाने में शिकायत दी है.


आरोपी लगातार दे रहा है अश्लील फोटो अपलोड करने की धमकी- पंखुड़ी के पति


अनिल यादव ने बताया कि ट्विटर पर रविकिशन के नाम का व्यक्ति उनकी पत्नी पंखुड़ी की फर्जी अश्लील फोटो अपलोड कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि आरोपी ने पीड़िता से एक लाख रुपये की मांग की है. यादव ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर आरोपी लगातार अश्लील फोटो अपलोड करने की धमकी दे रहा है. वहीं, पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट करके कहा, ''आज इसने मेरी photo morph की हैं, कल को यह और किसी महिला की कर सकता है और हो सकता है कि यह पहले से ही कर रहा हो.''






फिरोजाबाद में प्रचार कर रही हैं पंखुड़ी पाठक


पंखुड़ी पाठक कांग्रेस की स्टार प्रचारक हैं. फिलहाल वह फिरोजाबाद में प्रचार कर रही हैं. पाठक नोएडा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. पाठक का आरोप है कि उन्हें ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से परेशान किया जा रहा है. पाठक ने एक राजनीतिक पार्टी के आईटी सेल पर उन्हे बदनाम करने का आरोप लगाया है.


पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि साइबर पुलिस आरोपी के ट्विटर अकाउंट के आधार पर उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है.


यह भी पढ़ें-


आज है संत रविदास जयंती, पठानकोट में PM Modi की जनसभा, Rahul-Priyanka और Channi पहुंचेंगे वाराणसी के मंदिर


Red Fort Violence में गिरफ्तार दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, जानें उनके बारे में अनसुनी बातें