उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर बहस तेज है. इन्हें लेकर अब समाजवादी पार्टी चीफ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी जवाब दिया है. अखिलेश ने एग्जिट पोल पर सवाल खड़े किए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि, ये चुनाव लोकतंत्र का आखिरी चुनाव है, अब लोगों को लोकतंत्र बचाने के लिए क्रांति करनी होगी. 


एग्जिट पोल पर अखिलेश यादव के आरोप
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेस में एग्जिट पोल का जिक्र करते हुए कहा कि, जो जमीन पर चुनाव चल रहा था उसमें भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लोगों की नाराजगी थी. ये जो कल एग्जिट पोल आए हैं, मैं उन पर बोलना नहीं चाहता. लेकिन ये एग्जिट पोल ये परसेप्शन क्रिएट करना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी जीत रही है. जिससे कि अगर वो चोरी भी करें तो पता ना लगे कि चोरी हुई है. इसीलिए अगर हमने वोट दिया है तो मैं नौजवानों, किसानों और बाकी लोगों से कहूंगा कि उतनी ही जम्मेदारी हमारी भी बनती है कि वोट को हम बचाएं. अगर वोट नहीं गिना जाएगा तो लोकतंत्र कहां जाएगा. मैंने कई बार कहा है कि उत्तर प्रदेश का चुनाव लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है. 


अखिलेश यादव ने कहा कि, मैं अपने पार्टी के लोगों से और सच्चे अधिकारियों से कह रहा हूं कि लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आएं. मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि काउंटिंग पूरी होने तक पूरी निगरानी रखें कि कैसे वोट बचाया जा सकता है. जहां मशीने रखी हैं वहां किसी का आना-जाना ना हो. जो दल हार गया अब उसके बस में वही है, जो वो करना जा रहा है. इसीलिए ये एग्जिट पोल आए हैं. 


एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी आगे
बता दें कि यूपी के आखिरी चरण का चुनाव खत्म होते ही एग्जिट पोल सामने आए. एग्जिट पोल में बताया गया है कि यूपी में फिर एक बार बीजेपी की सरकार बन सकती है. कई एग्जिट पोल ने बीजेपी को 250 से ज्यादा सीटों का अनुमान लगाया है. एबीपी, सी-वोटर के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी को 228 से 244 सीटें और सपा गठबंधन को 132 से लेकर 148 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं बीएसपी को 13 से 21 और कांग्रेस को 4 से 8 सीटें मिल सकती हैं. 


ये भी पढ़ें - 


UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- वाराणसी में पकड़ी गई EVM, नतीजों से पहले चोरी की साज़िश


UP Election 2022: सीएम योगी, अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी और मायावती में किसने की कितनी रैलियां? जानें