UP Election Result 2022: रुझानों में हार के बीच सपा का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- तीन बजे के बाद बेईमानी पर लगेगी मुहर
UP Assembly Election Result 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव के रुझानों में हार के बीच समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है.
Uttar Pradesh Election Results 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव के रुझानों में हार के बीच समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. सपा ने कहा है कि तीन बजे के बाद बीजेपी की बेईमानी पर मुहर लगेगी.
सपा ने ट्विटर पर लिखा, ये रुझान प्रामाणिक नहीं हैं, परसेप्शन बनाया जा रहा है कि भाजपा जीत रही है, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ा जा सके और 3 बजे के बाद बेईमानी को मूर्त रूप दिया जा सके. कार्यकर्ताओं से अपील है कि आखिरी परिणामों तक मौके पर डटे रहें.
बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है
रुझानों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने भी सेंचुरी लगाई है. अबतक के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 203 और सपा को 100 सीटों पर बढ़त है.
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
मतगणना के बीच अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का. वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का. मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!
ये भी पढ़ें:
सत्ता का फिनाले: 5 राज्यों में इन दागी उम्मीदवारों पर टिकीं सबकी नजरें, जनता नकारेगी या देगी मौका?
चुनाव नतीजों के रुझान और एशियाई बाजारों में तेजी के चलते शानदार बढ़त के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार