UP Election Result: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिखाई दे रही है. रुझानों में बीजेपी को 250 के करीब सीटें मिल रही हैं, समाजवादी पार्टी के हाथ करीब 120 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में कुछ विधानसभा सीटें ऐसी भी हैं जहां कांटे की टक्कर नजर आ रही है. ऐसी 35 सीटे हैं जहां वोटों का अंतर एक हजार से भी कम है. आइए जानते हैं इन विधानसभा सीटों के बारे में.  


ये हैं वे विधानसभा सीट जहां 1000 से भी कम है वोटों का अंतर



  • अलीगंज- बीजेपी के सत्यपाल सिंह राठौड़ 259 वोटों से आगे

  • बाबेरू से बीजेपी के अजय कुमार 72 वोटों से आगे

  • बदायूं से बीजेपी के महेश चंद्र गुप्ता 579 वोटों से आगे

  • बदलापुर से बीजेपी के रमेशचंद्र मिश्रा 638 वोटों से  आगे

  • बाहेरी से छत्रपाल सिंह बीजेपी के 460 वोटों से आगे

  • बांसडीह से बीजेपी की केतकी सिंह 748 वोटों से आगे

  • बिसौली से बीजेपी के कुशग्रा सागर 283 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

  • बुलंदशहर से बीजेपी के प्रदीप कुमार चौधरी 773 वोटों से आगे हैं.

  • चांदपुर से सपा के स्वामी ओमवेश 248 वोटों से आगे हैं.

  • चर्थावल से बीजेपी की सपना कश्यप 266 वोटों से आगे

  • छर्रा से सपा लक्ष्मी धनगर 108 वोट से आगे चले रहे हैं. 

  • चित्रकुट से सपा के अनिल कुमार 765 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

  • एतमादपुर से बीजेपी के डॉ धर्मपाल सिंह 322 सीटों से आगे चल रहे हैं.

  • गौरीगंज से सपा के राकेश प्रताप सिंह 875 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • गौंडा से सपा के सूरज सिंह 376 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • हरैया से सपा के तारायंबक नाथ 771 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • इसौली से बीजेपी के ओम प्रकाश पांडे 356 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • जलालाबाद से सपा के नीरज 944 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

  • जलालपुर से सपा के राकेश पांडे 585 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • काल्पी से सपा के विनोद चतुर्वेदी 528 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • खतौली से बीजेपी के विक्रम सिंह 480 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • मारहरा से सपा के अमित गौरव 568 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

  • मेजा से सपा के संदीप सिंह 414 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

  • मेंधावल से बसपा के मोहम्मद ताबिश 533 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • मिल्कीपुर से सपा के अवधेस प्रसाद 266 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • मुबारकपुर से सपा के अखिलेश 663 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

  • नानपारा से अपना दल (सोनेलाल) के राम निवास वर्मा 340 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

  • नेहटौर से आरएलडी के मुंशीराम 322 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

  • फूलपुर पवाई सीट से सपा के रामकंत 654 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • फूलपुर से बीजेपी के प्रवीन पटेल 427 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • पीलीभीत से सपा के शेलेंद्र सिंह गंगवार 131 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • रैनीगंज से बीजेपी के अभय कुमार 545 वोटों से आगे

  • सदाबाद सीट से बीजेपी के रामवीर उपाध्याय 531 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

  • श्रावस्ती से सपा के मोहम्मद असलम 583 वोटों से आगे

  • सिकंदरा राव सीट से सपा के डॉ ललित प्रताप 404 सीटों से आगे


ये भी पढ़ें


UP Election Result: यूपी चुनाव के नतीजों में कैसा रहा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का हाल, जानें यहां


UP Election Result 2022: हाई कमान देगा यूपी 'फतह का गिफ्ट'! बीजेपी संसदीय बोर्ड के मेंबर बन सकते हैं योगी आदित्यनाथ