UP Election Result 2022: भगवान राम की नगरी अयोध्या में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती की जा रही है. 10.15 के ट्रेंड के अनुसार, अयोध्या की पांच में से दो सीटों पर सामजवादी पार्टी के उम्मदीवार आगे चल रहे है.
जिले में पांच विधानसभा सीटें हैं. अयोध्या जिले में अयोध्या सदर, बीकापुर, गोशाईगंज, मिल्कीपुर और रुदौली सीट है. अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी से आरती तिवारी, समाजवादी पार्टी से अभय सिंह, बसपा से राम सागर वर्मा और शारदा जायसवाल चुनावी मैदान में हैं. अयोध्या जिले की अयोध्या सदर सीट से बीजेपी से वेद प्रकाश गुप्ता, समाजवादी पार्टी से पवन पांडेय, बसपा से रवि प्रकाश मौर्या और कांग्रेस से श्रीमती रीता मौर्या चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार वेद प्रकाश गुप्ता ने जीत हासिल की थी.
बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है
रुझानों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने भी सेंचुरी लगाई है. अबतक के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 203 और सपा को 100 सीटों पर बढ़त है.
भाजपा-48 सीटों पर आगे
उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में भाजपा-48, समाजवादी पार्टी-24 सीट, अपना दल-4 और अन्य-6 सीटों पर आगे हैं. कुंडा से राजा भैया और सिराथू से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद बढ़त बना ली है.
ये भी पढ़ें-