UP Election Result 2022: पश्चिमी यूपी में बीजेपी को मिली बढ़त, सपा के काम नहीं आया जाट-मुस्लिम समीकरण, जानें पूरी डिटेल
UP Election Result 2022: पश्चिमी यूपी की सीटों पर बीजेपी को अच्छी-खासी बढ़त मिली है, जबकि मुस्लिम और जाट बहुल्य क्षेत्र होने और किसान आंदोलन की वजह से बीजेपी को नुकसान होने की बात कही जा रही थी.
यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं जिसमें बीजेपी 271 सीटों पर आगे चल रही है वहीं सपा 127 सीटों पर आगे है. मुस्लिम और जाट बाहुल्य पश्चिमी यूपी में चुनाव के पहले माना जा रहा था यहां से बीजेपी को उतनी सफलता नहीं मिलेगी लेकिन चुनाव के नतीजे में बीजेपी को अच्छी खासी बढ़त मिलती दिख रही है. यहां किसान आंदोलन का भी उतरा असर देखने को नहीं मिला है.
पश्चिमी यूपी की 22 जाट बहुल सीटों में से 16 पर बीजेपी बढ़त बनाये हुए है. चुनाव के पहले किसान आंदोलन और फिर सपा-रालोद गठबंधन को ध्यान में रखते हुए यह कहा गया कि पश्चिमी यूपी में जाट और मुस्लिम फिर एक साथ आ गये हैं, जिससे वे बीजेपी की वोट बैंक में सेंध लगायेंगे लेकिन नतीजे कुछ और ही बयां कर रहे हैं. यहां सपा-रालोद का गठबंधन भी बीजेपी को नुकसान नहीं पहुंचा पाया.
क्षेत्रवार नतीजों की बात करें तो पश्चिमी यूपी में कुल 136 सीटें हैं जिसमें बीजेपी 94 सीटें पर आगे चल रही है. अवध में 118 सीटें हैं इसमें बीजेपी को 87 सीटों पर बढ़त मिली है. पूर्वांचल में कुल 130 सीटों में से बीजेपी 76 सीटों पर आगे है वहीं बुंदेलखंड की कुल 19 में से बीजेपी 16 सीट पर आगे चल रही है.
वहीं यूपी की 96 मुस्लिम बहुल सीटों में से 55 सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाने में सफल रही. यहां कुछ सीटों पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी भी मैदान में थी लेकिन नतीजे बता रहे हैं कि मुस्लिम वोटरों को अपने पक्ष में करने में ये दोनों पार्टियां नाकाम रहीं. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को भी भुनाने में बीजेपी कामयाब हुई. यूपी की दलित बहुल 190 सीटों मे से 122 पर बीजेपी बढ़त बना रही है.
किसान आंदोलन और सपा गठबंधन की वजह से सपा को पश्चिमी यूपी से काफी उम्मीदें थी. लेकिन बीजेपी ने पश्चिमी यूपी की बागपत, सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और शामली में सपा गठबंधन को कड़ी टक्कर दी है. बीजेपी ने लखीमपुर खीरी की सभी 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. मेरठ की कुल सात में चार सीट, मुज्फरनगर में छह-2 सीटें जीत चुकी है.
इसे भी पढ़ें: