UP Election Result 2022: यूपी में रुझानों में बीजेपी को बहुमत, योगी सरकार के ये मंत्री इन सीटों पर चल रहे हैं आगे
यूपी में रुझानों के आधार पर बीजेपी गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है. गोरखपुर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. वही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी सिराथू विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.
UP Election Result 2022: यूपी समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर मतगणना जारी है. सुबह 8 बजे से ही मतगणना हो रही है और चुनावी नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई मंत्रियों पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के 42 मंत्रियों के किस्मत का आज फैसला हो जाएगा. यूपी में रुझानों के आधार पर बीजेपी गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है. गोरखपुर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं वही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी सिराथू विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.
योगी सरकार के कौन मंत्री किस सीट से आगे या पीछे
गोरखपुर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे
सिराथू सीट से केशव प्रसाद मौर्य आगे चल रहे हैं
लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक आगे
मथुरा से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आगे
छाता से लक्ष्मी नारायण चौधरी आगे
इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थनाथ सिंह आगे
इलाहाबाद दक्षिण नंद गोपाल नंदी आगे
भोगांव विधानसभा सीट से आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री आगे
थाना भवन से कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा आगे
शिवपुर से अनिल राजभर पीछे
बता दें कि यूपी में विधानसभा की 403 सीटें हैं. 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग के साथ चुनाव की शुरुआत की गई थी और 7 मार्च को सातवें दौर के मतदान के साथ उस पर विराम लगा था. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 325 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया था. और अब रुझानों में इस बार भी बीजेपी गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है.
ये भी पढ़ें: