UP Election Result 2022: फर्रुखाबाद में बीजेपी का क्लीन स्वीप, विधायकों ने बताई इस भारी जीत की वजह
फर्रुखाबाद जनपद की सभी चार विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. विधायकों ने एक सुर में कहा कि वे जनता के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे साथ ही उन्होंने इस भारी जीत की वजह भी बताई है.
बीजेपी की आंधी आखिर फर्रुखाबाद में भी चली. जनपद की चारों विधानसभाओं में बीजेपी व सहयोगी दल का परचम फ़हराया और चारों विधानसभाओं में बीजेपी व सहयोगी दल की जीत हुई. यादव लैंड का मुख्य जनपद फर्रुखाबाद में कड़े संघर्ष के बाद जनपद में बीजेपी ने अपना कब्जा बरकरार रखा. वहीं जीते विधायकों ने अपनी जीत का श्रेय अपने केंद्रीय नेतृत्व, पीएम मोदी और सीएम योगी की नीतियों को दिया.
फर्रुखाबाद जनपद की चार विधानसभाओं में से तीन विधानसभाओं में बीजेपी के मौजूदा विधायकों ने ही जीत दर्ज की वहीं एक विधान सभा से बीजेपी व अपना दल गठबंधन की प्रत्याशी डॉक्टर सुरभी ने जीत हासिल की. जबकि वर्ष 2017 में इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
यूपी में चुनाव हारने के बाद BSP को लगेगा एक और झटका, राज्यसभा में होगा अब सिर्फ एक सांसद
वहीं बीजेपी के जीते विधायकों ने अपनी जीत का श्रेय बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व, पीएम मोदी और सीएम योगी सरकार की कल्याणकारी नीतियों को दिया है. फर्रुखाबाद जनपद की चारों विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत ने यह स्पष्ट कर दिया है मध्य क्षेत्र के यादव लैंड के इस जनपद में बीजेपी ने गहरी सेंध लगाई है और आने वाले दिनों में देखना होगा कि समाजवादी पार्टी क्या अपनी खोई हुई साख को बचा पाएगी.
बीजेपी विधायक सदर, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि आज जो ये जनादेश मिला है जनता के लिए निश्चित रूप से दोगुनी गति से सेवा और विकास करने का काम करूंगा, जनता का धन्यवाद व्यक्त करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे भरोसा किया, पार्टी कार्यकर्ताओं का और अपने शुभचिंतकों का बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहूंगा.
बीजेपी विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि जनता ने सेवा करने का अवसर दिया है जनता के भरोसे को जीतने के काम करेंगे, क्षेत्र में सड़कों का पूनर्निमाण कार्य जारी है जो की और भी बेहतर तरह से होगा.
बीजेपी विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य का कहा कि यह जीत पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के परिश्रम का फल है, भारतीय जनता पार्टी की सभी योजनाओं को आम जनता ने पसंद किया है और इसी लिए आम जनता ने हमें दोबारा आशीर्वाद दिया है साथ ही पहले से बड़ा आशीर्वाद दिया है, क्षेत्र की जनता का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हैं धन्यवाद देते हैं, उनकी जो आकांक्षाएं है क्षेत्र के विकास के लिए उन सबको पूरा करने का प्रयास करूंगा.
इसे भी पढ़ें: