UP Election Result: बांदा की चारों सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. चार में से तीन सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर सपा प्रत्याशी की जीत हुई है. जीत के बाद बीजेपी के विजयी प्रत्याशियों ने गाजे-बाजे और आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया है. साथ ही शहर में विजय जुलूस भी निकाला गया. जीत के बाद सभी प्रत्यशियों ने जनता का आभार व्यक्त किया.
4 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत
बांदा में आज जनपद की 4 विधानसभा सीटों में 3 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. वहीं एक विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. 2017 में चारों सीटें बीजेपी के खाते में गई थी. उस लिहाज से बीजेपी को जनपद में महज 1 सीट का नुकसान हुआ है. आज सुबह से प्रारंभ हुई मतगणना में बबेरू सीट को छोड़ दें तो सभी सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी प्रारंभ से ही बढ़त बनाये हुए थे.
सदर विधानसभा से प्रकाश द्विवेदी को 81557, वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की मंजुला विवेक सिंह को 53443 मत मिले. प्रकाश द्विवेदी उन्हें 15214 वोटों से पराजित किया. नरैनी विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी ओम मणि वर्मा को 83263 वोट मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की किरण वर्मा को 76544 वोट मिले. इस तरह बीजेपी की ओम मणि वर्मा ने 6719 वोटों से किरण वर्मा को पराजित किया.
बीजेपी को जनपद में सबसे बड़ी जीत मिली
तिंदवारी विधानसभा में बीजेपी को जनपद में सबसे बड़ी जीत मिली है. यहां बीजेपी के प्रत्याशी रामकेश निषाद को 86813 वोट मिले. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के बृजेश प्रजापति को महज 58387 वोट मिले. इस तरह से बीजेपी के रामकेश निषाद ने ब्रजेश प्रजापति को 28425 वोटों से पराजित किया.
बबेरू विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी की जीत
वही बांदा की एक मात्र बबेरू विधानसभा सीट में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विशंभर यादव को जीत मिली है. उन्हें कुल 79614 वोट मिले. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी अजय पटेल को 72221 वोट मिले. यहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विशंभर यादव बीजेपी के अजय पटेल को 7393 मतों से पराजित किया.
ये भी पढ़ें-
UP Election Results 2022: यूपी में पहला नतीजा घोषित, पीलीभीत से बीजेपी के संजय सिंह गंगवार जीते