UP Election Result 2022: रुझानों में बीजेपी का जलवा, कार्यकर्ताओं ने मनाई जीत की होली, बोले- यूपी में बाबा
UP Assembly Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में रुझानों के मुताबिक बीजेपी दोबारा सरकार बनाने जा रही है. 12 बजे तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 264 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
उत्तर प्रदेश में रुझानों के मुताबिक बीजेपी दोबारा सरकार बनाने जा रही है. 12 बजे तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 274 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं समाजवादी पार्टी 120 सीटों पर आगे है. बसपा 6 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलते ही लखनऊ में बीजेपी के कार्यकर्ता जश्न में डूब गए और होली पार्टी मनाते हुए नारे बाजी की. उन्होंने कहा- यूपी में का बा? यूपी में बाबा'. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर सीट से 12 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
यूपी में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी का जादू चलता नजर आ है. अभी तक के रुझान के हिसाब से बीजेपी यूपी में बहुमत हासिल करती दिख रही है. अभी तक 403 में से 399 सीटों पर जो रुझान आए हैं उस हिसाब से बीजेपी 274 सीटों पर आगे चल रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की हर कोशिश फेल साबित होती दिख रही है.
#WATCH | Jubilant BJP workers play holi at party office in Lucknow & raise slogans of "UP mein ka ba? UP mein Baba", as official trends show the party sweeping #UttarPradeshElections
CM Yogi Adityanath is leading from Gorakhpur Urban by over 12,000 votes, as per latest trends. pic.twitter.com/tAmtIkG4rI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 10, 2022
कांग्रेस का प्रदर्शन एक बार फिर बहुत निराशानजक रहा है. बता दें कि बीजेपी को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आरएलडी समेत कुल 10 दलों से गठबंधन किया था, लेकिन उनका यह एक्सपेरिमेंट सच साबित होता नहीं दिख रहा है. अभी तक के रुझान में गठबंधन 120 सीटों पर ही आगे चल रहा है. पार्टी को जिस वेस्टर्न यूपी बेल्ट में सबसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, वहां भी उम्मीद के मुताबिक कामयाबी मिलती नहीं दिख रही है. वहीं बीजेपी एक बार फिर अपने दम पर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है.
रुझान के हिसाब से 12 बजे तक बीजेपी को 274 सीटों पर बढ़त मिली हुई थी. सरकार बनाने के लिए 202 सीटों की जरूरत है, लेकिन पार्टी ने खुद 274 सीटों पर बढ़त बना ली है. इस तरह पार्टी बहुमत के करीब नजर आ रही है. ऐसा यूपी में पहली बार होगा कि कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में आएगी.
ये भी पढ़ें