UP Election Result 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Sssembly Election 2022) में सत्ता बरकरार रखी, लेकिन पिछले चुनावों की तुलना में सीटों की संख्या में गिरावट देखी गई. इसके साथ ही कई शीर्ष नेताओं को हार का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा नुकसान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को हुआ, जो सिराथू में समाजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल से 7,337 मतों के अंतर से हार गए. 


बीजेपी के कई बड़े नेताओं को मिली हार


इस बार चुनाव हारने वालों में संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री भी शामिल हैं, जिन्हें बैरिया निर्वाचन क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के जय प्रकाश आंचल ने 12,951 मतों से हराया. इसके अलावा खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी फेफना निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के संग्राम सिंह से 19,354 मतों के अंतर से हार गए.


कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, जिन्हें मोती सिंह के नाम से जाना जाता है, पट्टी सीट से समाजवादी पार्टी के राम सिंह से 22,051 मतों के अंतर से हार गए. थाना भवन विधानसभा में गन्ना मंत्री सुरेश कुमार राणा को राष्ट्रीय लोक दल के अशरफ अली खान ने 10,806 मतों के अंतर से हराया. वहीं इटवा में शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र समाजवादी पार्टी के माता प्रसाद पांडेय से 1,662 मतों से हार गए. 


इसके अलावा बीजेपी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम को भी चुनाव में हार मिली. संगीत सोम मेरठ की सरधना सीट से विधायक थे, लेकिन इस बार उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. 


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- फैसला स्वीकार है


केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी हार पर कहा, ''सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फ़ैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं, एक एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूं, जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं.'' 


यह भी पढ़ें-


चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद पीएम मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कही बड़ी बात