UP Election Result 2022: 'जाटलैंड' में दौड़ी साइकिल या खिला कमल, वेस्ट यूपी की 55 सीटों की जंग में जाटों ने किसके कराए ठाठ?
UP Assembly Election Result 2022: सारे समीकरण, अनुमान और आरोपों को ध्वस्त करते हुए बीजेपी एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी गठबंधन ने 273 सीटें अपने नाम की हैं.
UP Assembly Election West UP Result 2022: सारे समीकरण, अनुमान और आरोपों को ध्वस्त करते हुए बीजेपी एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी गठबंधन ने 273 सीटें अपने नाम की हैं. जबकि समाजवादी पार्टी गठबंधन को 125 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. बसपा को एक और कांग्रेस व अन्य को दो-दो सीट नसीब हुईं.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. 9 जिलों की 55 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने इस बार 31 सीटें जीती हैं. जबकि 2017 के चुनाव में उसने 38 सीट जीती थीं. जबकि इस बार सपा गठबंधन ने 24 सीट जीती हैं. पिछले चुनाव में यह संख्या 15 थी.
कहा जा रहा था कि किसान आंदोलन के कारण बीजेपी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. लेकिन किसी भी सीट पर कोई बड़ा मुद्दा मुखर होकर सामने नहीं आया. ध्रुवीकरण, सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, केंद्र और राज्य की योजनाओं पर लोगों ने वोट डाला. हालांकि कुछ सीटों पर विधायकों से स्थानीय लोगों की नाराजगी दिखी. चुनाव में मुस्लिम जाट समीकरण के कारण कड़ा मुकाबला देखने को मिला.
तीन मंडलों में नुकसान
हालांकि बीजेपी को मेरठ, मुरादाबाद, बरेली और सहारनपुर मंडल में नुकसान उठाना पड़ा. बरेली की बहेड़ी सीट से राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल गंगवार अपनी सीट नहीं बचा पाए तो रामपुर के बिलासपुर से राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख भी केवल 307 वोटों से जीते. मुरादाबाद शहर में रितेश गुप्ता तमाम उठा-पटक के बाद सिर्फ 782 वोटों से जीत पाए. वहीं रामपुर में आजम खान का जलवा कायम रहा. उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने भी जीत हासिल की. बीजेपी ने बरेली में इस बार 7 सीटें तो बदायूं में तीन और शाहजहांपुर में सभी 6 सीट जीत लीं.
वहीं सहारनपुर, मेरठ और मुरादाबाद मंडल की 71 सीटों में से पिछली बार बीजेपी 51 सीट जीती थी. बाकी 20 सीट विपक्ष को मिली थीं. लेकिन इस बार 31 सीटें विपक्ष ने जीतीं. जबकि बीजेपी के हिस्से सिर्फ 40 सीटें ही आईं. सबसे ज्यादा मुरादाबाद मंडल में सपा-रालोद गठबंधन ने 17 सीटें जीतीं. वहीं इस गठबंधन ने सहारनपुर में नौ और मेरठ मंडल में 5 सीटें जीतीं.