उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में बीजेपी की बढ़त से कार्यकर्ताओं जोश में हैं. कानपुर की मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडे जश्न मनाने के लिए बुलडोजर पर चढ़ गईं. उन्होंने विक्ट्री साइन भी दिखाया.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ रही है. रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 270 सीटों पर आगे चल रही है. समाजवादी पार्टी 128 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बसपा के खाते में 1 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही है. अगर ये रुझान नतीजों में बदलते हैं तो यूपी में 37 साल बाद ऐसा होगा कि किसी पार्टी की लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी होगी. बीजेपी की जीत से सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. मेयर प्रमिला पांडे ने कहा कि अब अगले 5 साल तक यूपी में कानून का शासन राज्य करेगा और गुंडे, माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलता रहेगा.
वोटिंग के दौरान आई थीं विवादों में
प्रमिला पांडे उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान चर्चा में आई थीं. उनपर मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप लगा था और स्थानीय प्रशासन ने नियमानुसार कार्रवाई करने की जानकारी दी थी जिसके बाद डीएम ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे. मेयर पांडे पर वोटिंग के दौरान ईवीएम में वोट देते हुए अपनी तस्वीर सार्वजनिक करने का आरोप है.
ये भी पढ़ें- UP Election Result 2022: बीजेपी की करिश्माई जीत के बाद जब लखनऊ पहुंचे सीएम योगी, खूब उड़ा गुलाल, खेली होली