UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से हारे, कहा- फैसला स्वीकार है
UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर बड़ी जीत हासिल की है. हालांकि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को हार का सामना करना पड़ा है.
UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर बड़ी जीत हासिल की है. हालांकि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें समाजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल ने 7337 वोटों से मात दी है. पल्लवी पटेल केंद्रीय मंत्री और अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल की बहन हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी हार पर कहा, ''सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फ़ैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं, एक एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूं, जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं.''
सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फ़ैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूँ,एक एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूँ,जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ,
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 10, 2022
केशव प्रसाद मौर्य को 98941 वोट मिले हैं. वहीं पल्लवी पटेल ने 106278 वोट हासिल की है. बीएसपी के मंसूर अली ने 10073 मत हासिल किए. केशव प्रसाद मौर्य 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के वक्त उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष थे.
केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को लखनऊ में पार्टी की जीत के लिए आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''बीजेपी की जीत पर केशव मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी और योगी के नेतृत्व पर विश्वास करके पिछले 35 वर्षों की परंपरा को तोड़ते हुए बीजेपी को ऐतिहासिक व प्रचंड जीत का आशीर्वाद देने के लिए मैं प्रदेश के देवतुल्य कार्यकर्ताओं, गरीबों, बुजुर्गों महिलाओं, नौजवानों एवं वंचितों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.''
चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद पीएम मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कही बड़ी बात