UP Election Result 2022: जानें क्या है सीएम योगी की गोरखपुर शहर और अखिलेश यादव की करहल सीट का ताजा हाल, देखें आंकड़े
UP Election Result: यूपी में दोपहर तक के नतीजों से यूपी की हवा लगभग साफ हो चुकी है. इस बीच सीएम योगी और अखिलेश यादव, अपनी-अपनी सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में दोपहर तक के नतीजों की यूपी का रुख लगभग साफ हो चुका है. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी-अपनी सीटों पर करारी बढ़त बनाए हुए हैं. गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी लगभग 67 प्रतिशत मतों के साथ आगे चल रहे हैं. यहां से सीएम योगी को अबतक की गिनती में कुल 60310 वोट मिले हैं. करहल से अखिलेश यादव लगभग 64 प्रतिशत मत के साथ एसपी सिंह बघेल से आगे चल रहे हैं. वहीं उन्हें अबतक 65241 के करीब वोट मिले हैं.
बता दें कि यूपी की इन दोनों हाई प्रोफाइल सीटों की बात करें तो इनपर दोनों नेताओं के प्रतिद्वंदी काफी पीछे चल रहे हैं. गोरखपुर शहर सीट पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुभावती उपेंद्र दत्त शुक्ला को अबतक 20166 वोट मिले हैं. वहीं करहल से बीजेपी प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को अबतक की गिनती में 30313 मत मिले हैं.
इतिहास रचेंगे सीएम योगी?
गोरखपुर शहर सीट की मैदान में उतरे सीएम योगी आदित्यनाथ साल 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे और वह पांच साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार अपनी पार्टी को सत्ता दिलाएंगे और उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसे पहले मुख्यमंत्री बनेंगे, जिनके नेतृत्व में 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद कोई दल फिर सत्ता में वापसी लौट रही है.
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
अखिलेश यादव ने वोटों की गिनती के बीच अपने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. एक ट्वीट में सपा नेता ने कहा कि "इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!"