UP Election Result 2022 Live: पीएम मोदी ने बोले- यूपी के लोगों के प्यार और आर्शीवाद ने मुझे भी ‘यूपीवाला’ बना दिया है
UP Vidhan Sabha Chunav Results Vote Counting Live: यूपी में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं, समाजवादी पार्टी बहुत पीछे है.
LIVE
Background
Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022 Results Vote Counting Live: उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं, समाजवादी पार्टी बहुत पीछे है. अगले कुछ ही घंटों में यूपी की लगभग पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी और ये पता चलेगा कि आखिर इस सबसे बड़े प्रदेश की सत्ता पर कौन काबिज होगा. चुनावी नतीजों से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
चुनाव आयोग की तरफ से दी गई मतगणना की जानकारी
चुनाव नतीजों को लेकर यूपी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया है कि, राज्य के सभी 75 जिलों में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जाएगी. पोस्टल बैलट के बाद बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के वोटों की गिनती शुरू होगी. हर विधानसभा क्षेत्र में पांच मशीनों की वीवीपैट पर्ची की गिनती भी की जाएगी. जिसका नतीजों से मिलान किया जाएगा. साथ ही मतगणना केंद्रों पर वीडियो और स्टैटिक कैमरे भी लगाए जाएंगे. सुरक्षा की बात करें तो सभी मतगणना केंद्रों की तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिसमें केंद्रीय पुलिस बल, पीएसी और राज्य पुलिस के जवान शामिल हैं. करीब 214 कंपनियों को मतगणना के दौरान तैनात किया गया है. इस दौरान सभी अधिकारियों को कोरोना प्रोटकॉल का पूरा पालन करने की सलाह दी गई है.
एग्जिट पोल के क्या रहे नतीजे?
चुनाव नतीजों से पहले यूपी की कुल 403 विधानसभा सीटों पर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए थे. जिनमें ये बताया गया कि बीजेपी राज्य में एक बार फिर सरकार बना सकती है. कई एग्जिट पोल्स ने तो बीजेपी को 250 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया है. एबीपी, सी-वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को यूपी में 228 से 244 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, वहीं सपा गठबंधन को 132 से 148 सीटें मिल सकती हैं.
एग्जिट पोल को लेकर जहां बीजेपी के तमाम नेता खुश हैं और कुछ ऐसे ही नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, वहीं सपा गठबंधन का कहना है कि एग्जिट पोल परसेप्शन बनाने के लिए थे, असली नतीजों को ही वो सच मानेंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर कुल 7 चरण में मतदान पूरा हुआ.
EVM के मूवमेंट को लेकर गंभीर आरोप
चुनाव नतीजों से ठीक पहले ईवीएम को लेकर भी बवाल शुरू हो गया है. 8 मार्च को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में ट्रकों और कुछ वाहनों से ईवीएम को पकड़ा. इसके बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे लेकर सवाल उठाए. अखिलेश यादव ने अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी को जानकारी दिए ईवीएम को मूव किया जा रहा था. जो नियमों के खिलाफ है. इसके बाद 9 मार्च की शाम को चुनाव आयोग ने इसे लेकर कार्रवाई की. वाराणसी के एडीएम एनके सिंह के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें पद से हटा दिया गया. चुनाव आयोग ने बताया कि प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया, इसीलिए अधिकारियों के खिलाफ ये कदम उठाया गया है.
यह भी पढ़ें-
Punjab Election Result 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार कौन-कौन से बड़े चेहरे हैं जिनके रिजल्ट पर आज रहेगी नजर?
Election Results 2022: यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में अब नतीजों की बारी, पार्टियों का प्लान B तैयार
UP Election Result: पीएम मोदी ने कहा- यूपी के लोगों के प्यार ने मुझे भी ‘यूपीवाला’ बना दिया है.
पीएम मोदी ने कहा- यूपी के लोगों के प्यार और आर्शीवाद ने मुझे भी ‘यूपीवाला’ बना दिया है.
UP Election Result: पीएम मोदी ने कहा- यूपी के लोगों ने विकासवाद की राजनीति को चुना
पीएम मोदी ने कहा- यूपी के लोगों ने विकासवाद की राजनीति को चुना
पीएम मोदी ने कहा, “कुछ लोग ये कहकर यूपी को बदनाम करते हैं कि यहां के चुनाव में तो जाति ही चलती है. 2014 के चुनाव नतीजे देखें, 2017, 2019 के नतीजे देखें और अब फिर 2022 में भी देख रहे हैं, हर बार यूपी के लोगों ने विकासवाद की राजनीति को ही चुना है.”
UP Election Result: पीएम मोदी ने कहा- कुछ ज्ञानि लोग यूपी की जनता को सिर्फ जातिवाद के तराजू से तोलते थे
पीएम मोदी ने कहा, “मुझे बहुत दुख है कि कुछ ज्ञानि लोग उत्तर प्रदेश की जनता को सिर्फ़ और सिर्फ़ जातिवाद के तराज़ू से तोलते थे. जातिवाद की दृष्टि से देखते थे. मैं समझता हूं कि उत्तर प्रदेश के नागरिकों को जातिवाद में बांटकर वे उन जातियों और उन नागरिकों का अपमान करते थे. पूरे उत्तर प्रदेश का अपमान करते थे.”
UP Election Result: 2022 के परिणाम 2024 का फैसला करेंगे: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “जब हमने 2019 में (केंद्र में) सरकार बनाई, तो 'विशेषज्ञों' ने कहा कि यह 2017 की जीत (यूपी में) के कारण था ... मेरा मानना है कि वही 'विशेषज्ञ' कहेंगे कि 2022 के चुनाव परिणाम 2024 के राष्ट्रीय चुनावों के भाग्य का फैसला करेंगे.”
When we formed govt in 2019 (at Centre), 'experts' said it was because of the 2017 victory (in UP)... I believe the same 'experts' will say that 2022 election result will decide the fate of 2024 national elections: PM Modi pic.twitter.com/UpU2uwyRlN
— ANI (@ANI) March 10, 2022
UP Election Result: पीएम मोदी बोले- उत्तर प्रदेश में 4 दशक बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में 4 दशक बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है. तीन राज्य उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर में सरकार में होने के बावजूद बीजेपी के वोट बैंक में वृद्धि हुई है.”
उत्तर प्रदेश में 4 दशक बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है। तीन राज्य उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर में सरकार में होने के बावजूद बीजेपी के वोट बैंक में वृद्धि हुई है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/jmaYXLhI1X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2022