UP Election Result 2022 Live: पीएम मोदी ने बोले- यूपी के लोगों के प्यार और आर्शीवाद ने मुझे भी ‘यूपीवाला’ बना दिया है
UP Vidhan Sabha Chunav Results Vote Counting Live: यूपी में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं, समाजवादी पार्टी बहुत पीछे है.
पीएम मोदी ने कहा- यूपी के लोगों के प्यार और आर्शीवाद ने मुझे भी ‘यूपीवाला’ बना दिया है.
पीएम मोदी ने कहा- यूपी के लोगों ने विकासवाद की राजनीति को चुना
पीएम मोदी ने कहा, “कुछ लोग ये कहकर यूपी को बदनाम करते हैं कि यहां के चुनाव में तो जाति ही चलती है. 2014 के चुनाव नतीजे देखें, 2017, 2019 के नतीजे देखें और अब फिर 2022 में भी देख रहे हैं, हर बार यूपी के लोगों ने विकासवाद की राजनीति को ही चुना है.”
पीएम मोदी ने कहा, “मुझे बहुत दुख है कि कुछ ज्ञानि लोग उत्तर प्रदेश की जनता को सिर्फ़ और सिर्फ़ जातिवाद के तराज़ू से तोलते थे. जातिवाद की दृष्टि से देखते थे. मैं समझता हूं कि उत्तर प्रदेश के नागरिकों को जातिवाद में बांटकर वे उन जातियों और उन नागरिकों का अपमान करते थे. पूरे उत्तर प्रदेश का अपमान करते थे.”
पीएम मोदी ने कहा, “जब हमने 2019 में (केंद्र में) सरकार बनाई, तो 'विशेषज्ञों' ने कहा कि यह 2017 की जीत (यूपी में) के कारण था ... मेरा मानना है कि वही 'विशेषज्ञ' कहेंगे कि 2022 के चुनाव परिणाम 2024 के राष्ट्रीय चुनावों के भाग्य का फैसला करेंगे.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में 4 दशक बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है. तीन राज्य उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर में सरकार में होने के बावजूद बीजेपी के वोट बैंक में वृद्धि हुई है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "आज उत्साह और उत्सव का दिन है. मैं इन चुनावों में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाताओं को बधाई देता हूं. मतदाताओं का उनके निर्णय के लिए आभार व्यक्त करता हूं. विशेष रूप से हमारी माताओं, बहनों और युवाओं ने जिस तरह से BJP का समर्थन किया वह अपने आप में बड़ा संदेश है."
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “चुनाव परिणामों ने पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं पर मुहर लगा दी है. जनता ने लगातार बीजेपी को वोट दिया है. 2014 से लोग बीजेपी को आशीर्वाद दे रहे हैं. यूपी में पहली बार कोई मुख्यमंत्री दोबारा सत्ता में आया है. हम गोवा में हैट्रिक बना रहे हैं.”
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “यूपी की जनता ने बीजेपी को सत्ता देने का फैसला कर लिया है. मैं जनता के फैसले का सम्मान करता हूं. मैं एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं, सदस्यों और जनता को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमें वोट दिया. हमारे काफी प्रयास किए थे, लेकिन परिणाम हमारी उम्मीदों के अनुरूप नहीं आए. हम फिर से कड़ी मेहनत करेंगे.”
योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, जब हम कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे थे तो इन्होंने हमारे खिलाफ साजिश रचने का काम किया. लेकिन जनता ने हमें जीत दिलाकर एक बार फिर राष्ट्रवाद और सुशासन को वोट दिया है.
यूपी चुनावों में बड़ी जीत के बाद जैसे ही योगी आदित्यनाथ भाजपा मुख्यालय के मंच पर पहुंचे उन्होंने होली खेलना शुरू कर दिया. तमाम बड़े नेताओं ने योगी को गुलाल लगाकर बधाई दी.
यूपी में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ भाजपा मुख्यालय पहुंचे हैं, जहां वो कुछ ही देर में मीडिया से बात करेंगे और कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.
यूपी के नोएडा से बीजेपी उम्मीदवार और राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने 1 लाख 80 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. इस सीट पर पंकज सिंह ने सपा उम्मीदवार सुनील चौधरी को हराया है.
यूपी चुनाव में बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ पार्टी मुख्यालय पहुंच रहे हैं, जहां वो पार्टी नेताओं और समर्थकों को संबोधित करेंगे.
यूपी की जेवर सीट से बीजेपी उम्मीदवार धीरेंद्र सिंह बड़े वोटों के अंतर से जीत गए हैं. उन्होंने आरएलडी के अवतार सिंह भडाना को 56 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी है.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लगातार पीछे चल रहे हैं. मौर्य कौशांबी-सिराथू से लगातार पिछड़ रहे हैं, फिलहाल वो करीब 2100 से ज्यादा वोटों से पीछे हैं. यहां पल्लवी पटेल ने बढ़त बनाई है.
गोरखपुर सदर के अलावा गोरखपुर ग्रामीण सीट से भी बीजेपी उम्मीदवार विपिन सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा के विजय बहादुर यादव को हराया है. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर की सीट जीती थी.
यूपी में बीजेपी की जीत पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में जश्न का माहौल है. यहां सैकड़ों समर्थक और कार्यकर्ता पहुंचकर जीत का जश्न मना रहे हैं. बीजेपी 263 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं सपा गठबंधन को 135 सीटों पर बढ़त है.
यूपी की कुंडा विधानसभा सीट से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भारी मतों से चुनाव जीत चुके हैं. यहां से उन्होंने गुलशन यादव को हराया.
उत्तर प्रदेश चुनाव नतीजों में बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाती दिख रही है. वहीं गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ जीत गए हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पांच राज्यों के चुनावी नतीजों में अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली है और जीतने वालों को बधाई दी है.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखा जा रहा है और पार्टी की शानदार जीत से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ता होली से पहले ही रंग-गुलाल के साथ होली खेल रहे हैं. राज्य के सभी जिलों के बीजेपी दफ्तरों के बाहर और आसपास कार्यकर्ता जमकर जश्न मनाते देखे जा रहे हैं.
यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की दमदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय आएंगे और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार करेंगे.
यूपी में बीजेपी की जीत पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है- मैं समझता हूं कि उत्तर प्रदेश में विकास का बुलडोजर लगातार चलता रहें. ईमानदार सरकार फिर एक बार जनता की सेवा करती रहें. हम दिन रात प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जनता की सेवा करने में जुटे रहेंगे. इस मौके के लिए हम जनता को आभार प्रकट करते हैं. उत्तर प्रदेश की जनता ने तय किया है कि अब भेदभाव और समाज को बांटने वाली राजनीति के साथ हम नहीं जाना चाहते हैं. 40 साल बाद पहली बार उत्तर प्रदेश में एक ही सरकार को फिर से मौका मिला है, वो भी बहुत बड़े बहुमत से.''
ताजा रुझानों पर एक नज़र
- बीजेपी- 274
- सपा- 126
- बीएसपी- 1
- कांग्रेस- 1
- अन्य- 1
शिवसेना के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने विधानसभा चुनावों के नतीजों पर कहा है- जिन राज्य में जिन पार्टी की जीत हुई है मैं उनका पार्टी की ओर से अभिनंदन करता हूं,कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई है, गोवा-उत्तराखंड में उनकी जीत की उम्मीद थी लेकिन वो हार गई. अखिलेश और उनकी गठबंधन पार्टी से भी उम्मीद थी लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि मैं सभी राज्यों की जनता का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने अपने आर्शीवाद बीजेपी को एक बार फिर दिया है. मोदी जी का काम सभी राज्यों में बीजेपी के लिए वरदान बना है, विकास, सुशासन और गरीब कल्याण की सोच पर एक बार फिर जनता ने मुहर लगाया है.
गोरखपुर अर्बन सीट से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 40 हजार 144 वोटों से आगे चल रहे हैं. प्रदेश में BJP के आगे होने पर लखनऊ में BJP के कार्यकर्ता और समर्थक जश्न मना रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहरी सीट से 12 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
UP मंत्री और BJP नेता ब्रजेश पाठक ने कहा है कि मैं कैंट की जनता का धन्यवाद करता हूं, क्योंकि उनकी वजह से हम कैंट में प्रचंड बहुमत से जीत रहें और मैं प्रदेश की जनता का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने जाति,धर्म और पार्टी लाइन को तोड़कर बीजेपी को अपनाया है. ये मोदी जी की मेहनत का परिणाम है.
यूपी में बीजेपी की जीत पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है- यूपी का ये चुनाव बीजेपी ने विकास के आधार पर लड़ा था. आज बीजेपी की नहीं बल्कि विकास की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि ये मोदी और योगी के नेतृत्व का ही कमाल है कि आज बीजेपी ने यूपी में इतिहास रचा है. स्मृति ईरानी ने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ सीएम योगी ने जो नकेल कसी थी, ये जीत उसी का नतीजा है. आज सूबे में महिला सुरक्षित हैं.
यूपी के नतीजों पर बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि जनता ने विकास और शांति व्यवस्था के लिए वोट दिया है. उत्तर प्रदेश में 30 साल बाद पहली बार लगातार किसी एक पार्टी की सरकार दूसरी बार बनने जा रही है. हमें उम्मीद है कि जब तक गिनती खत्म होगी तब तक हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे.
ताजा रुझानों पर एक नज़र
- बीजेपी- 276
- सपा- 120
- बीएसपी- 4
- कांग्रेस- 2
- अन्य- 1
चुनाव नतीजों के बीच समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके कहा है- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के रुझानों में 100 सीटों का अंतर 500 वोटों के करीब है. समाजवादी पार्टी गठबंधन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं नेताओं से अपील है कि वो सतर्कता बनाए रखें.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट किया- चारों राज्यों में यूपी,उत्तराखण्ड,मणिपुर,गोवा में फिर बनेगी भाजपा की सरकार,मोदी जी का जादू पूरे देश में बरकरार, #जय_भाजपा_जय_मोदी_
भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा है- भारत की राजनीति में मान लिया गया था कि एक बार एक पार्टी और दूसरी बार दूसरी पार्टी आएगी. विपक्षी दलों ने चुनावों में तुष्टीकरण करने की पूरी कोशिश की लेकिन वह इसमें विफल हुए. लोगों ने पीएम मोदी पर विश्वास किया और 3-4 दशक बाद उसी सरकार को फिर से वापस लाए.
ताजा रुझानों पर एक नज़र
- बीजेपी- 273
- सपा- 122
- बीएसपी- 5
- कांग्रेस- 2
- अन्य- 1
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है- आज जनता ने एक ऐतिहासिक विजय भाजपा को दी है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत और भारत के साथ अन्य राज्यों में जहां भाजपा की डबल इंजन की सरकार है, वहां जनता की प्रगति, विकास और विश्वास पर पूर्ण रूप से खड़ी हुई है.
मथुरा से बीजेपी सासंद हेमा मालिनी ने यूपी में बीजेपी की जीत पर कहा है- महंगाई आगे पीछे होती रहती है. कोई भी सरकार आती है तो मुद्दा ये है कि महिलाओं को सुरक्षा दे रहें हैं या नहीं, महिलाएं पिछली सरकार में काफी परेशान थी. अब महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित हैं.
सिराथू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य़ा के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने पल्लवी पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है.
वरिष्ठ पत्रकार संगीता तिवारी ने कहा है- पूरी तौर पर नहीं कह सकते कि यूपी में बीजेपी की जीत सिर्फ योगी की वजह से हुई है. यूपी में मोदी का चेहरा भी था. लोगों ने मोदी पर भरोसा करके भी वोट दिया है. सूबे में लोग पीएम मोदी से भी जुड़े रहे. हालांकि सीएम योगी के अग्रेसिव कंपैन से बीजेपी को बढ़त मिली है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में योगी जी ने कानून व्यवस्था को सुधारा, माफिया राज को समाप्त किया, महिलाओं को सुरक्षा का माहौल दिया. इसका परिणाम है कि पूरे यूपी में भाजपा प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है.
ताजा रुझानों के मुताबिक-
- बीजेपी- 272
- सपा- 121
- बीएसपी- 6
- कांग्रेस- 3
- अन्य- 1
अखिलेश यादव के EVM वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है- उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को विकास और गुड गवर्नेंस के मुद्दों पर आशीर्वाद दिया है. यह एक फैशन बन गया है कि जब कोई विपक्षी दल हारता है तो वह भाजपा की जीत को पचा नहीं पाते हैं और तरह-तरह के आरोप लगाते हैं.
गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सोच लिया कि राम राज्य लाना है और राम राज्य की शुरूआत हो गई है. एक नया उत्तर प्रदेश, एक नया भारत उस दिशा में प्रदेश की जनता ने भविष्य चुना है.
करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पू्र्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. अखिलेश के खिलाफ बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल चुनाव लड़ रहे हैं.
यूपी में चुनावी नतीजों पर अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा है कि ये एक सन्यासी की जीत है. उन्होंने राज्य में विकास किया है. वह ऐसे व्यक्ति हैं, जो अपने पिता कि चिता को आग्नि देने नहीं गए, क्योंकि उस वक्त वह कोरोना के वक्त राज्य की जनता की सेवा कर रहे थे. जनता ये सब याद रखती है. यह राज्य की जनता की जीत है. विपक्ष ने हमारे बाबा को बदनाम करने की कोशिश की थी.
अबतक के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी समाजवादी पार्टी से बहुत आगे है. फिलहाल बीजेपी गठबंधन 274 सीटों पर आगे है. वहीं, समाजवादी पार्टी गठबंधन 118, बीएसपी और कांग्रेस 4-4 सीटों पर आगे है.
यूपी में बहुजन समाज पार्टी की बेहद शर्मनाक स्थिति पर पार्टी के सांसद मलूक नागर ने कहा है कि माइक्रो लेवल पर काम करना पड़ेगा. जिधर पिछड़े अपना मन बना लेते हैं, सरकार उसकी बनती है. जिस भी पार्टी को चुनाव जीतने हैं, उनको पिछड़ों का ख्याल रखना होगा. मायावती के चुनाव प्रचार को लेकर मलूक नागर ने कहा, ''बहनजी ने रैली करना शुरू किया था. साथ ही चुनाव से पहले पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को तैयारी बड़े स्तर पर करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.''
यूपी में चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संसदीय बोर्ड का सदस्य बना सकती है. होली के आसपास बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा संसदीय बोर्ड का पुनर्गठन करेंगे.
वोटों की गिनती के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा, ''लड़ाई तब होती है जब चोर बेईमान हो जाते हैं. ये चोरी करते हैं, बेईमान भी है और गुंडे भी हैं.'' उन्होंने आगे कहा कि इनसे जनता नाराज हैं और कह रही है कि इनकी पार्टी इस बार नहीं जीतेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव के रिजल्ट में जनता की नाराजगी का पता चलेगा. साथ ही टिकैत ने यह भी कहा कि जनता ने तो वोट दिया नहीं. ये जनता का वोट नहीं है. ये मशीन का वोट है. देश में चुनाव बैलेट से होना चाहिए.
रुझानों में बीजेपी बहुमत से बहुत आगे है. फिलहाल बीजेपी 265 सीटों पर आगे है. वहीं, समाजवादी पार्टी 113, बीएसपी और कांग्रेस 4-4 सीटों पर आगे है. इस बीच बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा है कि बीजेपी ने पूरे प्रदेश में विकास किया, इसलिए जनता ने बीजेपी को फिर से लाने का फैसला किया है. मोदी जी का नेतृत्व और विकास इस जीत का जिम्मेदार है. बीजेपी की जीत जातिवाद और परिवारवाद के खिलाफ है
उत्तर प्रदेश के अवध रीजन में लखनऊ जिले में 9 सीटों में से बीजेपी 6 सीटों पर आगे है. वहीं, रायबरेली रीजन की 6 सीटों में से 5 पर बीजेपी, एक पर सपा, लखीमपुर खीरी की 8 सीटों में से 6 पर बीजेपी और 2 पर सपा. आगरा की सभी 9 सीटों पर बीजेपी आगे है.
गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है.
चुनाव नतीजों के बीच समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं. उधर बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर जय श्री राम और योगी-मोदी के नारे लग रहे हैं. साथ ही में डमरु और शंख बजने लगा है.
अबतक के रुझानों के मुताबिक-
- बीजेपी- 254
- सपा- 118
- बीएसपी- 5
- कांग्रेस- 6
- अन्य- 0
चुनाव नतीजों के बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर लिखा है- नई हवा है. सपा सफ़ा है. बेवजह अखिलेश ख़फ़ा हैं!. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था- सपा गठबंधन के तथाकथित दिग्गज नेताओं को भी जनता ठुकरा रही है,भाजपा को बदनाम करने के लिए सपा के अखिलेश यादव जी ने झूठ बोलने की आटोमैटिक मशीन के रूप में काम किया था.
पश्चिमी यूपी में मेरठ की सात में से पांच सीटों पर बीजेपी और दो पर सपा आगे है. वहीं मुजफ्फरनगर की 6 सीटों में से बीजेपी चार, सपा दो सीटों पर आगे है. इसी तरह रामपुर में तीन सीटों पर सपा, दो पर बीजेपी आगे है. बरेली में सपा-बीजेपी 4-4 सीटों पर आगे है.
क्या कह रहे हैं शुरुआती रुझान?
- बीजेपी- 243
- समाजवादी पार्टी- 111
- बीएसपी- 5
- कांग्रेस- 6
- अन्य- 0
चुनाव आयोग के आंकड़े क्या कह रहे हैं?
- बीजेपी-201
- समाजवादी पार्टी-89 सीट
- अपना दल-8
- और अन्य-23 सीटों पर आगे हैं.
पूर्वांचल में मिर्जापुर की पांच सीटों में से चार पर बीजेपी और एक पर समाजवादी पार्टी आगे है. वहीं, बलिया की सात में से पांच सीट पर समाजवादी पार्टी और दो पर बीजेपी आगे है. जालौन की तीन में से दो सीटों पर बीजेपी और एक पर सपा आगे है. गोरखपुर की पांच में चार सीट पर बीजेपी और एक पर सपा आगे है.
पश्चिमी यूपी में रामपुर की 5 में से तीन सीटों पर बीजेपी और दो सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे है. अवध में लखनऊ की 9 सीटों में से 6 पर बीजेपी और 3 पर समाजवादी पार्टी आगे है. अवध में ही रायबरेली की 5 में से 4 सीटों पर बीजेपी और एक पर समाजवादी पार्टी आगे है.
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की टिकट पर शिवपाल सिंह यादव पीछे चल रहे हैं. वहीं अभी शुरुआती रुझानों में भाजपा-164, समाजवादी पार्टी-76 सीट, अपना दल-6 और अन्य-23 सीटों पर आगे है.
- वाराणसी की दक्षिणी सीट पर समाजवादी पार्टी के किशन दीक्षित आगे चल रहे हैं.
- पट्टी सीट पर समाजवाजी पार्टी के राम सिंह पटेल 361 वोटों से आगे हैं.
- कुंडा से राजा भैया 961 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- लखनऊ की चर्चित सीटों में से एक सरोजिनी नगर पर सपा के अभिषेक मिश्रा आगे चल रहे हैं.
- प्रयागराज की दक्षिण सीट से नंद कुमार आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में बीजेपी-119, समाजवादी पार्टी-55 सीट, राष्ट्रीय लोक दल-6 और अन्य-17 सीटों पर आगे है. रायबरेली विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की अदिति सिंह आगे चल रही हैं.
दो घंटे की काउंटिंग के बाद अब यूपी में तस्वीर धीरे धीरे साफ होने लगी है. अबतक के रुझान बताते हैं कि यूपी में सीएम योगी की वापसी तय है. जानिए कौन कितनी सीटों पर आगे.
- बीजेपी- 230
- समाजवादी पार्टी- 112
- बीएसपी- 5
- कांग्रेस- 4
- अन्य- 0
वोटों की गिनती को दो घंटे पूरे हो गए हैं. अबतक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 222 और समाजवादी पार्टी 111 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि मायावती की बीएसपी 5 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक बसपा और बीजेपी उम्मीदवार क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है.
- बीजेपी- 203
- समाजवादी पार्टी- 101
- कांग्रेस- 4
- बहुजन समाज पार्टी- 4
अवध में लखीमपुर खीरी की 8 सीटों में से दो पर बीजेपी और एक पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. रायबरेली की 6 में से एक सीट पर बीजेपी आगे है. कानपुर की 10 सीटों में से चार पर बीजेपी और 6 पर समाजवादी पार्टी आगे है.
पश्चिमी यूपी में मेरठ की 7 में से 5 सीटों पर बीजेपी आगे है. मुजफ्फरनगर की 6 सीटों में से बीजेपी-सपा दो-दो सीटों पर आगे है. रामपुर की पांच सीटों में से एक पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. बरेली की 9 सीटों में से 6 पर बीजेपी और तीन पर सपा आगे है.
लखीमपुर खीरी से बीजेपी आगे चल रही है. किसान आंदोलन के दौरान हिंसा के बाद ये सीट चर्चा में आई थी. किसान आंदोलन के दौरान यहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर अपनी कार से किसानों को कुचलने का आरोप है. फिलहाल आशीष मिश्रा जमानत पर बाहर हैं, जिसके किसानों के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
दो राउंड की काउंटिंग के बाद कौशांबी की सिराथू सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पल्लवी पटेल से 580 सीटों से आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों के मुताबिक अब बीजेपी 165 और समाजवादी पार्टी 65 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी 5 और कांग्रेस तीन सीटों पर आगे है. जबकि अन्य दो सीटों पर आगे हैं.
चुनाव आयोगी की वेबसाइट के मुताबिक अभी तक सिर्फ 13 सीटों का रुझान सामने आया है. इन 13 सीटों में से बीजेपी सात सीटों पर और समाजवादी पार्टी चार सीटों पर आगे है. जबकि एक सीट पर कांग्रेस आगे है.
कहा जा रहा था कि पश्चिमी यूपी में बीजेपी के खिलाफ लोगों में नाराजगी है. लेकिन रुझानों में ऐसा नहीं दिख रहा है. पश्चिमी यूपी में बीजेपी समाजवादी पार्टी से आगे चल रही है.
कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से आगे चल रही हैं.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, वोट शेयर के मामले में मायावती की बहुजन समाज पार्टी, अखिलेश की समाजवादी पार्टी से आगे है. वोट काउंटिगं के मुताबिक बीजेपी को अभी तक 52 फीसदी, बहुजन समाज पार्टी को 22.1 फीसदी और समाजवादी पार्टी को 16.3 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं.
बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच अंतर अब बढ़ने लगा है. बीजेपी गठबंधन 150 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं समाजवादी पार्टी 82 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस तीन और बहुजन समाज पार्टी 5 सीटों पर आगे है.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा है कि पिछले बार से बीजेपी का वोट प्रतिशत पश्चिमी यूपी में बढ़ेगा. अभी शुरुआती रुझान है, जब नतीजे आने शुरू होंगे तो साफ हो जाएगा की बीजेपी ही सत्ता में लौटेगी.
वोटों की गिनती का एक घंटा पूरा हो गया है. शुरुआती रुझानों में अभी भी जसवंतनगर सीट से शिवपाल यादव पीछे चल रहे हैं. अब बीजेपी 120 और समाजवादी पार्टी 82 सीटों पर आगे है. वहीं, मायावती की बहुजन समाज पार्टी 5 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है. जबकि अन्य दो सीटों पर आगे है.
शुरुआती रुझानों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से आगे चल रहे हैं. वहीं, लखनऊ कैंट से ब्रजेश पाठक आगे चल रहे हैं. इसी तरह रामपुर खास से अराधना मिश्रा आगे चल रही हैं.
योगी सरकार के सभी मंत्री अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं. पश्चिम और पूरब में बीजेपी लीड कर रही है. फिलहाल शुरुआती रुझानों में बीजेपी 115 और समाजवादी पार्टी 85 सीटों पर आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों के मुताबिक, 118 सीटों वाले अवध में बीजेपी आगे चल रही है. बुंदेलखंड में समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. वहीं, पश्चिमी यूपी में बीजेपी समाजवादी पार्टी से आगे है. यहां बीजेपी 38 और समाजवादी पार्टी गठबंधन 25 सीटों पर आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों के मुताबिक, पूर्वांचल की 42 सीटों में से बीजेपी 15 और समाजवादी पार्टी 21 सीटों पर आगे है. वहीं पश्चिम में बीजेपी 29 और समाजवादी पार्टी 18 सीटों पर आगे है.
शुरुआती रुझानों में अब बीजेपी 112 और समाजवादी पार्टी 81 सीटों पर आगे है. वहीं, मायावती की बहुजन समाज पार्टी 5 और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है. जबकि अन्य दो सीटों पर आगे है.
वोटों की गिनती के बीच समाजवादी पार्टी के चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा है- इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है. अब ‘फ़ैसलों’ का मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!
शुरुआती रुझानों में बीजेपी पूर्वांचल में आगे है. वहीं, समाजवादी पार्टी पश्चिम में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है. बीजेपी की सीट ईवीएम की काउंटिंग के बाद कम हो रही हैं. अब समाजवादी पार्टी की सीट बढ़ रही हैं.
शुरुआती रुझानों में अब बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच अंतर कम हो रहा है. अब बीजेपी 105 और समाजवादी पार्टी 75 सीटों पर आगे है. वहीं, मायावती की बहुजन समाज पार्टी 5 और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है. जबकि अन्य एक सीट पर आगे है.
पश्चिमी यूपी की 25 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं यहां अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 10 सीटों पर आगे चल रही है. बसपा एक सीट पर और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है.
वाराणसी उत्तर से बीजेपी के रविंद्र जयसवाल आगे चल रहे हैं. वहीं, वाराणसी दक्षिण से बीजेपी के नीलकंठ त्रिपाठी पीछे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 111 और समाजवादी पार्टी 67 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, मायावती की बहुजन समाज पार्टी 5 सीटों पर और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है.
लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं. फिलहाल शुरुआती रुझानों में बीजेपी 110, समाजवादी पार्टी 65, बीएसपी-कांग्रेस तीन-तीन सीटों पर आगे हैं.
सहारनपुर की देवबंद सीट से बीजेपी के ब्रजेश सिंह रावत आगे चल रहे हैं. जोहराबाद सीट से सुभापा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पीछे चल रहे हैं. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है.
मेरठ की सभी सात सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या फाजिलनगर सीट से पीछे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने शतक लगा दिया है. फिलहाल बीजेपी 100 और समाजवादी पार्टी 50 सीटों पर आगे है. रुझानों में बहुजन समाज पार्टी तीन सीटों पर और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है.
शुरुआती रुझानों में जसवंतनगर सीट से शिवपाल यादव पीछे चल रहे हैं. वहीं कैराना में बीजेपी भी पीछे चल रही है. सरधना सीट से संगीत सोम आगे चल रहे हैं. अब बीजेपी 82 और समाजवादी पार्टी 49 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, अन्य दो सीटों पर आगे है.
शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी 74 और समाजवादी पार्टी 44 सीटों पर आगे चल रही है. वाराणसी के पिंडरा से कांग्रेस के अजय राय आगे चल रहे हैं. यह पूर्वांचल की सीट है. फिलहाल मायावती की बीएसपी तीन सीटों पर आगे हो गई है.
वोटों की गिनती के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा है कि वाराणसी में EVM मशीनें ट्रेनिंग के लिए जा रही थीं, एडीएम की ये ग़लती हुई कि उसने राजनीतिक पार्टियों को नहीं बताया कि मशीनें जा रही हैं. मतदान की कोई भी मशीन स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर नहीं आ सकती.
वोटों की गिनती के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा है कि EVM की सत्यता और पारदर्शिता पर सवाल उठाने का कोई प्रश्न नहीं उठता. EVM 2004 के चुनाव से इस्तेमाल हो रही हैं और 2019 से हमने प्रत्येक मतदान केंद्र पर वीवीपैट की भी व्यवस्था की है. कोई भी मशीन स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर नहीं आ सकती है.
शुरुआती रुझानों में इस वक्त बीजेपी 70 और समाजवादी पार्टी 45 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, मायावती की बीएसपी दो सीटों पर आगे चल रही है. कैरान से बीजेपी आगे है और हाथरस में बीजेपी पीछे है.
यह एक मिथक है कि हस्तिनापुर विधानसभा सीट से जिस पार्टी का विधायक जीत दर्ज करता है, उसी पार्टी की सूबे में सरकार बनती है. इस वक्त इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और योगी सरकार में मंत्री दिनेश खटीक आगे चल रहे हैं.
अभी पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही है. वाराणसी कैंट से बीजेपी आगे चल रही है. वहीं, लखनऊ कैंट से भी बीजेपी आगे चल रही है. यहां से योगी सरकार में न्याय मंत्री ब्रिजेश पाठक मैदान में हैं.
पीलीभीत से संजय गंगवार और नोएडा से पंकज सिंह आगे चल रहे हैं. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. फिलहाल राज्य में बीजेपी 58 और समाजवादी पार्टी 40 सीटों पर आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों का आंकड़ा बहुत तेजी से बदल रहा है. यूपी में बीजेपी अब 41 और समाजवादी पार्टी 27 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं मायावती की बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.
लखनऊ और पीलीभीत से बीजेपी आगे चल रही है. वहीं, रामपुर से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और जेल में बंद आजम खान आगे चल रहे हैं. फिलहाल बीजेपी 40 और समाजवादी पार्टी 27 सीटों पर आगे चल रही है.
चुनावी विशलेषकों की माने तो ये अभी शुरुआती रुझान हैं. अभी कुछ कहना बेहद जल्दबाजी होगी. फिलहाल पीलीभीत सीट से बीजेपी आगे चल रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 30 और समाजवादी पार्टी 20 सीटों पर आगे है.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी 25 और समाजवादी पार्टी 18 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें कि अभी बैलेट पेपर की गिनती चल रही है. ये शुरूआती रुझान है. तस्वीर अभी बदलेगी.
देवरिया से बीजेपी उम्मीदवार सलभ मनी त्रिपाठी आगे चल रहे हैं. यूपी में अब बीजेपी 15 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं, समाजवादी पार्टी 6 सीटों पर आगे चल रही है.
पोस्टल बैलेट की गिनती के मुताबिक बीजेपी यूपी में 8 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं समाजवादी पार्टी 4 सीटों पर आगे चल रही है.
पहला रुझान आ चुका है. यूपी में बीजेपी दो सीटों पर आगे चल रही है. फिरोजाबाद में बीजेपी आगे है. वहीं, समाजवादी पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.
यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. इसमें करीब 30 से 40 मिनट का वक्त लगता है. ऐसे में अबसे कुछ ही देर बाद पहला रुझान सामने आ जाएगा.
अभय दुबे का कहना है कि एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक ऐसा नहीं लग रहा है कि बीजेपी को सरकार बनाने में बहुत परेशानी होने वाली है या वो सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो पाएगी. या तो 250 + सीटें मिलेंगी या उसकी स्थिति वैसी होगी जो 1993 में कल्याण सिंह की सरकार की हुई थी और पौने दो सौ सीटें रह जाएंगी. अखिलेश यादव की स्थिति उस तरह की हो सकती है जैसे बिहार में तेजस्वी की हुई थी.
मशहूर लेखक चेतन भगत का कहना है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार को दोबारा बहुमत मिल सकता है, ऐसा एग्जिट पोल के नतीजों से लग रहा है.
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि अखिलेश भईया ही मुख्यमंत्री बनेंगे. आज यूपी में इतिहास रचा जाएगा. समाजवादी पार्टी 300 प्लस सीटें लाकर सरकार बनाएगी. अब 100 फीसदी सुनिश्चित हो गया है कि अखिलेश फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
यूपी के न्याय मंत्री और लखनऊ कैंट सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजेश पाठक घर पर पूजा पाठ कर रहे हैं. Abp news से बात करते हुए उन्होंने बताया कि ईश्वर का आशीर्वाद उनके साथ है. भाजपा की सरकार बहुमत से बनेगी. गरीब कल्याण के लिए चलायी गई योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है.
सरोजनी नगर से बीजेपी उम्मीदवार राजेश्वर सिंह ने कहा है कि बीजेपी की नीतियों और विकास से सभी खुश हैं. यहां पर हर कार्यकर्ता ने राजेश्वर सिंह बनकर चुनाव लड़ा है. हमें जनता का बहुत प्यार मिला है.
वरिष्ठ पत्रकार पंकज झा का कहना है कि अखिलेश की करहल सीट और योगी की गोरखपुर सीट के अलावा इस बार सिराथू सीट पर भी लोगों की दिलचस्पी बहुत ज्यादा है. पंकज का कहना है कि करहल से अखिलेश की जीत का मार्जिन ज्यादा हो सकता है क्योंकि वहां यादव वोट बड़ी संख्या में है. वहीं सिराथू से कैशव प्रसाद मौर्या की जीत भी तय है.
योगी सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ब्रजेश पाठक ने नतीजों से पहले कहा है कि हम लोग पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि हमारी सरकार फिर से आ रही है. समाजवादी पार्टी को प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है.
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने एबीपी न्यूज़ से कहा है कि अखिलेश ईवीएम को लेकर गलत सूचनाएं फैला रहे हैं. उनकी हालत खिसयानी बिल्ली खंभा नौचे जैसी है. उन्हें भी पता है कि वह चुनाव हार रहे हैं. जहां विपक्ष चुनाव जीते तो ईवीएम सही, नहीं तो ईवीएम खराब. मैं कहूंगा कि अखिलेश गरिमापूर्ण तरीके से हार स्वीकार करें, ये जनता का फैसला है. ये पूरे देश-प्रदेश को पता है कि अखिलेश हार के डर से इस तरीके से ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
लखनऊ में लोगों का मानना है कि यहां बीजेपी ही जितेगी, क्योंकि योगी सरकार ने काम किया है और काम दिखता है. वहीं, वाराणसी में लोगों का मानना है कि यहां बीजेपी चार से पांच सीट हार सकती है. हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि यहां बीजेपी एक सीट भी नहीं हारेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनारस को बदल दिया है.
राजनीतिक विश्लेषक फिरोज बख्त अहमद का कहना है कि एक्जिट पोल के नतीजों के आधार पर ही सारी राय बनाना उचित नहीं होगा, क्योंकि अक्सर देखा गया है कि एग्जिट पोल के परिणामों से उलट असली परिणाम आ जाते हैं और चौंका जाते हैं. इस समय जनता का मन पढ़ना काफी कठिन है और इस बार असली परीक्षा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है. मेरा मानना है कि उन्होंने जो काम किया है उसका असर दिखेगा और चुनावी नतीजे उनके पक्ष में आ सकते हैं.
राजनीतिक विश्लेषक मनीषा प्रियम ने कहा है, ''भारत जैसे लोकतंत्र में मिनी चुनाव हुए हैं और पांचों राज्यों में सरकार के लिए कड़ी परीक्षा का आज नतीजा आने वाला है. उत्तर प्रदेश के लिए ही नहीं बल्कि अन्य चारों राज्यों के लिए भी मेरा अनुमान है कि एग्जिट पोल के नजदीक की तस्वीर ही सामने आ सकती है.''
वरिष्ठ पत्रकार अतहर हुसैन का कहना है कि बहुत समय बाद ही बाय पोलर चुनावी नतीजे आने वाले हैं और अगर बीजेपी जीतेगी तो 300 के पार सीटें ला सकती है और अगर हारी तो 150 के आसपास सिमट सकती है.
यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए ठीक सवा घंटे बाद काउंटिंग शुरू होगी. तमाम काउंटिंग सेन्टर्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुरादाबद के एसएसपी बबलू कुमार ने बताया है कि कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सुरक्षा के लिए कुल एक हजार पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. संवेदनशील जगहों पर पेट्रोलिंग की जा रही है.
योगी आदित्यनाथ अगर चुनाव के बाद दोबारा सीएम बनते हैं तो वह सामान्य निर्वाचन के बाद लगातार दूसरी बार यूपी के सीएम बनने वाले पहले व्यक्ति होंगे. बीजेपी ने साल 2017 में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. पिछले विधानसभा चुनाव में इस पार्टी को 403 में से 312 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, उसके सहयोगियों अपना दल (सोनेलाल) को नौ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को चार सीटें मिली थी. बीजेपी ने इस बार अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा, जबकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बार राष्ट्रीय लोक दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी समेत कई क्षेत्रीय दलों से गठबंधन किया है.
एबीपी न्यूज-सी वोटर समेत विभिन्न न्यूज चैनलों द्वारा दिखाए गए एग्जिट पोल में यूपी में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया गया है. हालांकि उनमें सपा की सीटों की संख्या पहले से अधिक होने की संभावना भी जताई गई है. इसके अलावा बसपा के दहाई के अंक तक सिमट जाने और कांग्रेस को 10 से कम सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
चुनाव परिणाम से यह भी तय होगा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की नई तरह की राजनीति रंग लाएगी, सपा मुखिया अखिलेश यादव की अपील परवान चढ़ेगी या फिर बीजेपी का करिश्मा एक बार फिर अपना जादू दिखाएगा.
राज्य की 403 सीटों के लिए सात चरणों में हुए चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. मतगणना राज्य के सभी 75 जिलों में सुबह 8 बजे शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में पड़े मतों की गणना की जाएगी. चुनाव नतीजों से यह तय हो जाएगा कि सत्तारूढ़ बीजेपी प्रदेश में लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाकर कीर्तिमान रचती है या सपा पांच साल बाद फिर सत्ता में लौटती है, या फिर बसपा या अन्य कोई दल या गठबंधन सभी को चौंकाते हुए सत्ता शीर्ष पर पहुंचता है.
आखिरकार आज वह दिन आ ही गया, जिसका इंतजार पूरा देश बड़ी बेसब्री से कर रहा था. आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित हो जाएंगे. इसी के साथ आज साफ हो जाएगा कि यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वापसी होगी या अखिलेश यादव फिर सत्ता की कुर्सी पर विराजमान होंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी और उसी पल पहला रूझान भी सामने आ जाएगा.
बैकग्राउंड
Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022 Results Vote Counting Live: उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं, समाजवादी पार्टी बहुत पीछे है. अगले कुछ ही घंटों में यूपी की लगभग पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी और ये पता चलेगा कि आखिर इस सबसे बड़े प्रदेश की सत्ता पर कौन काबिज होगा. चुनावी नतीजों से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
चुनाव आयोग की तरफ से दी गई मतगणना की जानकारी
चुनाव नतीजों को लेकर यूपी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया है कि, राज्य के सभी 75 जिलों में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जाएगी. पोस्टल बैलट के बाद बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के वोटों की गिनती शुरू होगी. हर विधानसभा क्षेत्र में पांच मशीनों की वीवीपैट पर्ची की गिनती भी की जाएगी. जिसका नतीजों से मिलान किया जाएगा. साथ ही मतगणना केंद्रों पर वीडियो और स्टैटिक कैमरे भी लगाए जाएंगे. सुरक्षा की बात करें तो सभी मतगणना केंद्रों की तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिसमें केंद्रीय पुलिस बल, पीएसी और राज्य पुलिस के जवान शामिल हैं. करीब 214 कंपनियों को मतगणना के दौरान तैनात किया गया है. इस दौरान सभी अधिकारियों को कोरोना प्रोटकॉल का पूरा पालन करने की सलाह दी गई है.
एग्जिट पोल के क्या रहे नतीजे?
चुनाव नतीजों से पहले यूपी की कुल 403 विधानसभा सीटों पर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए थे. जिनमें ये बताया गया कि बीजेपी राज्य में एक बार फिर सरकार बना सकती है. कई एग्जिट पोल्स ने तो बीजेपी को 250 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया है. एबीपी, सी-वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को यूपी में 228 से 244 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, वहीं सपा गठबंधन को 132 से 148 सीटें मिल सकती हैं.
एग्जिट पोल को लेकर जहां बीजेपी के तमाम नेता खुश हैं और कुछ ऐसे ही नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, वहीं सपा गठबंधन का कहना है कि एग्जिट पोल परसेप्शन बनाने के लिए थे, असली नतीजों को ही वो सच मानेंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर कुल 7 चरण में मतदान पूरा हुआ.
EVM के मूवमेंट को लेकर गंभीर आरोप
चुनाव नतीजों से ठीक पहले ईवीएम को लेकर भी बवाल शुरू हो गया है. 8 मार्च को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में ट्रकों और कुछ वाहनों से ईवीएम को पकड़ा. इसके बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे लेकर सवाल उठाए. अखिलेश यादव ने अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी को जानकारी दिए ईवीएम को मूव किया जा रहा था. जो नियमों के खिलाफ है. इसके बाद 9 मार्च की शाम को चुनाव आयोग ने इसे लेकर कार्रवाई की. वाराणसी के एडीएम एनके सिंह के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें पद से हटा दिया गया. चुनाव आयोग ने बताया कि प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया, इसीलिए अधिकारियों के खिलाफ ये कदम उठाया गया है.
यह भी पढ़ें-
Punjab Election Result 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार कौन-कौन से बड़े चेहरे हैं जिनके रिजल्ट पर आज रहेगी नजर?
Election Results 2022: यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में अब नतीजों की बारी, पार्टियों का प्लान B तैयार
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -