UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की 403 सीटों पर परिणाम आ चुके हैं. इस बार चुनाव में इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की काफी चर्चा थी. माना जा रहा था कि यह मुस्लिम बहुल कई सीटों पर अच्छे वोट लाएगी और समाजवादी पार्टी का खेल बिगाड़ेगी, लेकिन जो नतीजे आए हैं वो चौंकाने वाले हैं. समाजवादी पार्टी का खेल बिगाड़ते बिगाड़ते AIMIM का खुद का ही खेल बिगड़ गया है. यूपी विधानसभा चुनाव में AIMIM ने 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इनमें से 99 सीटों पर इसके प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके. इन सभी की जमानत जब्त हो गई.
नोटा को AIMIM से ज्यादा वोट
चुनाव में उतरते वक्त AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बड़े दावे किए थे. उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी यहां 25 से 30 सीट पर जीत दर्ज करेगी, लेकिन पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी. पार्टी की फजीहत यहीं नहीं रुकी. ओवैसी की पार्टी को जितने वोट मिले हैं उससे ज्यादा वोट नोटा को मिले हैं. ओवैसी की पार्टी AIMIM को इस विधानसभा चुनाव में करीब 0.4 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार 0.69 प्रतिशत लोगों ने नोटा का विकल्प चुना था. यानी नोटा भी ओवैसी की पार्टी से आगे रहा है.
ओवैसी ने जमकर बहाया था पसीना
ओवैसी ने यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान जमकर पसीना बहाया था. उन्होंने यहां कई रैलियां की थीं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा था. ओवैसी की पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी के साथ गठबंधन भी किया था.
2017 की तुलना में सुधरा प्रदर्शन
हालांकि AIMIM को इस बार मिले वोटों की तुलना 2017 के चुनावों में मिले वोटों से करें तो यह सुधरा है. 2017 में पार्टी 38 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जबकि इस बार 100 सीटों पर उतरी. 2017 में 38 उम्मीदवारों को करीब 2 लाख वोट मिले थे, जबकि इस बार 100 प्रत्याशियों को करीब 22 लाख वोट मिले हैं.
ये भी पढ़ें
UP Election Result 2022: क्या कुंडा में कम हो गया है राजा भैया का जलवा? यूपी चुनाव से मिला ये संकेत