UP Election Result 2022: सपा के इस नेता की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट डालने को लेकर किया केस दर्ज
UP Assembly Election Result: उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव में बीजेपी ने बाजी मार ली है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता आश्रय गुप्ता को पुलिस ने फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने को लेकर गिरफ्तार किया है.
UP Election Result: उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव का नतीजा अब सामने आ गया है. एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी ने सत्ता की बाजी मार ली है. इस बीच समाजवादी पार्टी की मुश्किलें भी बढ़ गई है. जहां एक और चुनाव के नतीजे सपा के हित में नहीं आए वहीं नोएडा में एक सपा नेता पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने सपा नेता आश्रय गुप्ता पर फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने को लेकर एक्शन लिया है.
भड़काऊ पोस्ट डालने पर केस दर्ज
इस संबंध में पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया की चुनाव और मतगणना के संबंध में सपा ने भड़काऊ पोस्ट प्रसारित किया था जिसके संबंध में उनके खिलाफ ये एक्शन लिया गया है. इसी को लेकर सपा नेता आश्रय गुप्ता पर नोएडा के थाना सेक्टर-49 नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई. सपा नेता ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक भड़काऊ पोस्ट को वायरल किया था.
पुलिस ने की ये अपील
इस बीच पुलिस ने लोगों से और नेताओं से अपील की है की वो चुनाव आयोग द्वारा दी गई गाइडलाइंस का और धारा-144 के नियमों का पालन करें। सभी अपने आस पास रहने वाले लोगों को नियमों का पालन करने की सलाह दें. साथ ही किसी तरह की अफवाह को न फैलाएं.
ये भी पढ़ें-