UP Election Result: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. आज सुबह आठ बजे से ही वोटों की गिनती जारी है. मतगणना के शुरुआती दौर में बैलेट पेपर्स की गिनती की जा रही है और फिर ईवीएम में वोटों की गिनती होनी है. उत्तर प्रदेश के रूझानों में बीजेपी गठबंधन कई सीटों पर आगे चल रही है. वहीं इस बीच समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि अभी इम्तिहान बाकी है और फैसलों का वक्त आ गया है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मतगणना केंद्रों पर डटे हुए हैं. अखिलेश यादव ने मतगणना केंद्रों पर सक्रिय रहने के लिए अपने और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं को शुक्रिया अदा किया है.
वक्त आ गया है फैसलों का- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ''इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का, वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का, मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!
योगी आदित्यनाथ को फिर मिलेगी कुर्सी!
गौरतलब है कि 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग के साथ प्रदेश में चुनाव अभियान की शुरुआत हुई थी और 7 मार्च को सातवें और अंतिम दौर के मतदान के साथ उस पर विराम लग गया था. 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने 325 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया था. इसके बाद पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को सत्ता की चाबी सौंपी थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में पांच साल का कार्यकाल पूरा किया.
ये भी पढ़ें