UP ELection Result 2022: यूपी में विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव के दौरान बीजेपी पर खूब हमला बोला था. उन्होंने बीजेपी की हार का भी दावा किया था. हालांकि नतीजे कुछ और निकले औऱ वह अपनी सीट तक नहीं बचा पाए. अब नतीजों के बाद भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर हमला बोला है और अपने पुराने बयान को दोहराते हुए बीजेपी को नाग कहा है. आइए देखते हैं उन्होंने अपने बयान में क्या कहा है.


सांप और नाग को जरूर खत्म करूंगा


स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बार चूक हुई है, लेकिन वह लगातार कोशिश करेंगे और अगले चुनाव में बीजेपी को हराएंगे. उन्होंने अब किसी दूसरी पार्टी में जाने की बात से भी इनकार किया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, नेवला हमेशा बड़ा होता है और मैं आज भी नेवला हूं और बीजेपी रूपी नाग और सांप को एक न एक दिन खत्म कर दूंगा. इस बार नागर और सांप ने मिलकर नेवले को जीतने नहीं दिया, लेकिन इस बार जो कमी रह गई, उस पर विचार होगा.






26 हजार वोटों से हारे हैं चुनाव


स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव से पहले मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए बीजेपी में आ गए थे. उन्होंने बीजेपी पर दलितों, पिछड़ों के हितों की अनदेखी का आऱोप लगाया था. इसके बाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी जॉइन की थी. उन्हें कुशीनगर जिले के फाजिल नगर से टिकट दिया गया था. गुरुवार को आए चुनाव परिणामों में स्वामी प्रसाद मौर्य 26 हजार वोटों से हार गए थे. वहीं रिजल्ट के बाद अब सोशल मीडिया पर स्वामी प्रसाद मौर्य को ट्रोल किया जा रहा है. स्वामी प्रसाद ने बीजेपी छोड़ते हुए कहा था कि वह नेवला हैं और प्रदेश में आरएसएस और बीजेपी नाम के सांप को खत्म करके ही दम लेंगे.


ये भी पढ़ें


लखनऊ में योगी आदित्यनाथ आज कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक, कल सीएम पद से इस्तीफा दिया, शपथ ग्रहण की तारीख पर सस्पेंस


‘खाली पदों पर भर्ती, गन्ना किसानों को 14 दिनों में भुगतान’, योगी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट में हो सकते हैं ये बड़े फैसले