UP Assembly Election Result: यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. इन चुनावों में कांग्रेस को उम्मीद से कम सीटें मिलीं हैं, जिसको लेकर शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
शिवसेना नेता ने कहा, 'जिन राज्य में जिन पार्टी की जीत हुई है, मैं उनका पार्टी की ओर से अभिनंदन करता हूं,कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई है. गोवा-उत्तराखंड में उनकी जीत की उम्मीद थी लेकिन वो हार गई. अखिलेश और उनकी गठबंधन पार्टी से भी उम्मीद थी लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा. जहां-जहां लोगों को विकल्प मिला है वहां लोगों ने विकल्प को चुना है जैसे पंजाब, दिल्ली से AAP पंजाब में गई और उनको वहां फायदा हुआ. कांग्रेस का चुनाव प्रबंधन पंजाब में ठीक नहीं रहा और बीजेपी की जो जीत है वो उनकी चुनाव प्रबंधन की भी जीत है.'
एक लाख से ज्यादा वोट से जीते सीएम योगी
यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. बड़ी बात ये है कि सीएम योगी आदित्यानाथ ने भी गोरखपुर सदर सीट से जीत दर्ज कर ली है. सीएम योगी 1 लाख 2 हजार वोट से जीत गए हैं. हालांकि भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आज़ाद की ज़मानत ज़ब्त हो गई है. उन्हों सिर्फ 5409 वोट मिले हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Election Results 2022: गोरखपुर सीट पर 26, 000 से अधिक वोट से आगे चल रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ