UP Election Result 2022: रुझानों के बीच बड़ी खबर, योगी आदित्यनाथ का BJP में होगा प्रमोशन, मिलेगी यह बड़ी जिम्मेदारी
यूपी में वोटों की गिनती जारी है. वहीं रुझानों के बीच बड़ी खबर आ रही है कि सीएम योगी को बीजेपी में नई जिम्मेदारी दी जा सकती है. वे संसदीय बोर्ड के सदस्य बनाए जा सकते हैं.
UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश का चुनावी संग्राम आज अंजाम तक पहुंच जाएगा. दरअसल आज प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) के लिए वोटिंग हो रही है. नतीजे घोषित होते ही तस्वीर साफ हो जाएगी की इस बार प्रदेश की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी. हालांकि शुरूआती रूझान साफ-साफ बयां कर रहे हैं कि प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन रही है. बहरहाल रुझानों को देखते हुए बीजेपी (BJP) खेमें की बांछे खिली हुई हैं. वहीं रूझानों के बीच बड़ी खबर आ रही है कि बीजेपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का कद और बढ़ने वाला है.
योगी आदित्यनाथ को बीजेपी में मिलने जा रही है बड़ी जिम्मेदारी
बता दें कि योगी आदित्यनाथ को बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. खबर आ रही हैं कि सीएम योगी को बीजेपी संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाया जा सकता है. गौरतलब है कि होली के आस-पास बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा संसदीय बोर्ड का पुनर्गठन करेंगे. तभी योगी के बोर्ड का सदस्य बनाए जाने की घोषणा भी की जाएगी.
गोरखपुर विधानसभा सीट से सीएम योगी चल रहे हैं आगे
बता दें शुरुआती रुझानों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. वहीं कि गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. शाम पांच बजे तक वोटों की गिनती पूरी हो जाएगी इसी के साथ नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.
बहरहाल बीजेपी एक बार फिर अपने दम पर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. रुझान के हिसाब से सुबह 11 बजे तक बीजेपी को 274 सीटों पर बढ़त मिली हुई थी. सरकार बनाने के लिए 202 सीटों की जरूरत है, लेकिन पार्टी ने खुद 274 सीटों पर बढ़त बना ली है. इस तरह पार्टी बहुमत के करीब नजर आ रही है. ऐसा यूपी में पहली बार होगा कि कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में आएगी.
ये भी पढ़ें