UP Election Result 2022: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली करारी हार पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यूपी की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को जनादेश दिया है. ओवैसी ने कहा कि हमें जैसे परिणामों की उम्मीद थी वैसे परिणाम नहीं आए हैं.
'उम्मीद के मुताबिक नहीं आए रिजल्ट'
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "यूपी की जनता ने बीजेपी को सत्ता देने का फैसला कर लिया है. मैं जनता के फैसले का सम्मान करता हूं. मैं एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं, सदस्यों और जनता को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमें वोट दिया. हमने काफी मेहनत की लेकिन परिणाम हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं आए. हम फिर से कड़ी मेहनत करेंगे."
ईवीएम पर कही ये बात
इसके अलावा एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, "राजनीतिक दल नाकामी छुपाने के लिए EVM की चीख पुकार कर रहे हैं. मैं 2019 से कहता आ रहा हूं कि EVM की गलती नहीं है बल्कि लोगों के दिमाग में चिप डाल दी गई है यह उसकी गलती है. कामयाबी हुई है लेकिन यह कामयाबी 80-20 की कामयाबी है."
ये भी पढ़ें