UP Election Result: बीजेपी उम्मीदवार सुनील शर्मा ने दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत, इतने लाख वोटों से सपा के प्रत्याशी को हराया
UP Election Result 2022: सुनील शर्मा ने समाजवादी पार्टी के अमरपाल शर्मा को 2,14,835 वोटों से हराया है. ये अब तक की सबसे बड़ी जीत बताई जा रही है.
![UP Election Result: बीजेपी उम्मीदवार सुनील शर्मा ने दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत, इतने लाख वोटों से सपा के प्रत्याशी को हराया UP Election Result BJP candidate Sunil Kumar Sharma recorded a record victory from Sahibabad seat of Ghaziabad hss UP Election Result: बीजेपी उम्मीदवार सुनील शर्मा ने दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत, इतने लाख वोटों से सपा के प्रत्याशी को हराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/10/56718789e7db8a63df3f2b3bbaf46b22_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजे लगभग आ गए हैं. पांच में चार राज्यों में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है. वहीं यूपी चुनाव में गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार शर्मा ने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की है. सुनील शर्मा ने समाजवादी पार्टी के अमरपाल शर्मा को 2,14,835 वोटों से हराया है. ये अब तक की सबसे बड़ी जीत बताई जा रही है. इसके अलावा नोएडा से बीजेपी के ही प्रत्याशी पकंज सिंह ने एक लाख 79 हजार से ज्यादा वोट से जीत दर्ज की थी.
मिले इतने लाख वोट
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसबा सीट पर बीजेपी के सुनील कुमार शर्मा को कुल 3,22,882 वोट मिले हैं. उन्हें विधानसभा के कुल वोटों के 67 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर यहां समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अमरपाल शर्मा रहे. उन्हें कुल 1,08,047 वोट मिले हैं. जबकि साहिबाबाद सीट से तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के अजीत कुमार पाल 24,021 वोट मिले हैं.
पंकज सिंह को भी मिली बंपर जीत
इसके अलावा यूपी के गौतमबुद्ध नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पंकज सिंह ने भी जबरदस्त जीत हासिल की. पंकज को नोएडा सीट से एक लाख 79 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. ये अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा वोटों से दर्ज की गई जीत थी. इससे पहले अजित पवार ने 65 हजार वोटों से चुनाव जीता था.
इन उम्मीदवारों को हराया
पंकज सिंह ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुनील चौधरी को हराकर बंपर जीत हासिल की है. नोएडा सीट से बसपा से कृपाराम शर्मा चुनावी मैदान में थे, जबकि कांग्रेस की तरफ से पंखुड़ी पाठक उम्मीदवार थीं. विधानसभा चुनाव के दौरान पंखुड़ी पाठक का नाम चर्चाओं में रहा था. प्रियंका गांधी भी उनके प्रचार के लिए पहुंची थीं, लेकिन पाठक इस चुनाव में चौथे नंबर पर रहीं.
ये भी पढ़ें
UP Election Result: सरकार नहीं बनी लेकिन यूपी चुनाव में ये कारनामा करने में कामयाब रहे अखिलेश यादव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)