UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी धमाकेदार जीत हासिल करती दिख रही है. वहीं यूपी के गौतमबुद्ध नगर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पंकज सिंह ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. पंकज को नोएडा सीट से एक लाख 79 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. ये अब तक की सबसे ज्यादा वोटों से दर्ज की गई जीत है. इससे पहले अजित पवार ने 65 हजार वोटों से चुनाव जीता था.
इन उम्मीदवारों को हराया
पंकज सिंह ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुनील चौधरी को हराकर बंपर जीत हासिल की है. नोएडा सीट से बसपा से कृपाराम शर्मा चुनावी मैदान में थे, जबकि कांग्रेस की तरफ से पंखुड़ी पाठक उम्मीदवार थीं. विधानसभा चुनाव के दौरान पंखुड़ी पाठक का नाम चर्चाओं में रहा था. प्रियंका गांधी भी उनके प्रचार के लिए पहुंची थीं, लेकिन पाठक इस चुनाव में चौथे नंबर पर रहीं.
दूर हुआ भ्रम
वहीं इसी के साथ ये भ्रम या अंधविश्वास भी खत्म होता नजर आ रहा है कि नोएडा आने से सरकार जाने का डर रहता है. दरअसल कहा जाता रहा है कि यूपी के जो सीएम नोएडा का दौरा करते हैं वे सत्ता मे वापसी नहीं कर पाते हैं. लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बात को झूठा साबित कर दिया है. गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा था कि, “नोएडा आना मेरे लिए इसलिए भी जरूरी हो जाता है क्योंकि पूर्व के मुख्यमंत्री यहां आने से डरते थे. उनकों नोएडा आने से सत्ता से बाहर हो जाने का जर लगता था. इन पूर्व के मुख्यमंत्रियों के लिए खुद का जीवन और सत्ता ज्यादा जरूरी थी जनता के हित नहीं इसलिए वे ऐसा सोचते थे और करते थे. लेकिन मुझे यहां कई बार आने का मौका मिला है.”
ये भी पढ़ें