UP Election Result: शिवपाल यादव ने हासिल की बंपर जीत, आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम भी जीते
UP Election Result 2022: इस चुनाव में यूपी की जसवंतनगर सीट से अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने भारी मतों से जीत हासिल की है. वहीं आजम खान ने बार भी बड़ी जीत दर्ज की है.
UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भले ही भारतीय जनता पार्टी बंपर जीत की तरफ बढ़ रही हो लेकिन बीजेपी अभी भी समाजवादी पार्टी के कई किले नहीं भेद पाई है. इस चुनाव में यूपी की जसवंतनगर सीट से अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने भारी मतों से जीत हासिल की है. वहीं आजम खान ने बार भी बड़ी जीत दर्ज की है. इसके अलावा आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने भी अपनी सीट बचा ली है.
शिवपाल यादव ने हासिल की जीत
जसवंतनगर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने 1,40,681 वोट हासिल किए हैं. इसके अलावा इसी सीट से बीजेपी के विवेक शाक्य दूसरे नंबर पर रहे हैं. उन्हें कुल 59025 वोट मिले हैं. यहां से तीसरे नंबर पर बसपा के ब्रजेंद्र प्रताप सिंह रहे हैं.
आजम खान फिर हुए विजयी
वहीं समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान ने एक बार फिर जबरदस्त जीत हासिल की है. रामपुर सीट से आजम खान को 63,642 वोट मिले हैं. यहां से बीजेपी के अक्षय सक्सेना दूसरे नंबर रहे. अक्षय को यहां से 12762 वोट मिले हैं.
अब्दुल्ला आजम भी जीते
आजम खान के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान भी भारी बहुमतों से चुनाव जीत गए हैं. अब्दुल्ला आजम को रामपुर की स्वार सीट से 72,342 वोट मिले हैं. इस सीट से दूसरे नंबर पर अपना दल (सोनेलाल) के हैदर अली खान दूसरे नंबर पर रहे. हैदर अली को 37,611 वोट मिले हैं.
ये भी पढ़ें