UP Election Result: यूपी में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने वाले है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी की सरकार दोबारा सत्ता में वापसी करते नजर आ रही है. इसी बीच समाजवादी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुईं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अपर्णा यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बाबा को सजने जा रहा है फिर से ताज,आएगा राम राज्य जय श्री राम.'अपर्णा पिछली बार लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार थीं, लेकिन उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने हरा दिया था. इस बार अपर्णा BJP उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रही थीं. बीजेपी नेता ने दावा किया कि जिस पिता के साथ अखिलेश ने औरंगजेब जैसा व्यवहार किया था, आज वो पिता भी मन से उनके साथ नहीं हैं और उनका आर्शीवाद बहू (अपर्णा यादव) की पार्टी के साथ है. उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा बिष्ट यादव ऐन चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं.
भारतीय जनता पार्टी 259 सीटों से आगे चल रही है
उत्तर प्रदेश के रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है इसको देखते हुए पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक जश्न मना रहे हैं. चुनाव अयोग के आधिकारिक रुझान के अनुसार भारतीय जनता पार्टी 259 सीटों से आगे चल रही है और समाजवादी पार्टी 112 सीटों से आगे है.
ये भी पढ़ें-